इन पर की गई कार्रवाई
निगम की टीम ने प्रमुख रूप से मेडी फ्लैक्स मेडिकोज से 1500, अंजिलेश मेडिकल से 1000, सांई मेडिकोज से 500, जयश्री किराना स्टोर से 300, हिमालया वेलेंस कंपनी से 1000, बबीता माखीजा से 8000, मैरिज पैलेस से 1500 रुपए
जुर्माना वूसल किया।
इसी प्रकार कबाड़ी व्यवसाय करने वाला सड़क पर कचरा डालकर गंदगी फैला रहा था व आवागमन को बाधित कर रहा था। इस पर 20,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कार शो रूम से सर्विसिंग का पानी नाली में छोड़ा जा रहा था, जिससे नाली का पानी सड़क में आ रहा था और सड़क खराब हो रहा था। इसके लिए उस पर 25,000 रुपए व सर्विस रोड में वाहन मेकेनिक, ठेला खोमचे को हटाते हुए उनसे कुल 10,200 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया।
कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, प्रभारी राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता मौजूद थे।