scriptएक्शन में नगर निगम! रोड नाली पर कब्जा करने वालों से वसूले 69 हजार रुपए, जानें कहां हुई सख्त कार्रवाई | 69 thousand rupees were collected from those who had encroached road drain | Patrika News
भिलाई

एक्शन में नगर निगम! रोड नाली पर कब्जा करने वालों से वसूले 69 हजार रुपए, जानें कहां हुई सख्त कार्रवाई

CG News: नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के जोन 1 वार्ड 2 स्मृति नगर, सूर्या मॉल चौक रोड का निरीक्षण करने राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची।

भिलाईMay 26, 2025 / 12:27 pm

Khyati Parihar

एक्शन में नगर निगम! ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

एक्शन में नगर निगम! ( फोटो सोर्स- पत्रिका)

CG News: नगर निगम, भिलाई क्षेत्र के जोन 1 वार्ड 2 स्मृति नगर, सूर्या मॉल चौक रोड का निरीक्षण करने राजस्व व स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। यहां सड़क, रोड, नाली पर कब्जा कर व्यवसाय किया जा रहा था। कुछ व्यापारियों ने सिंगल यूज प्लास्टिक रखा था। बिना अनुज्ञप्ति लाइसेंस के व्यापार कर रहे थे। इसके तहत उन सभी दुकानदारों पर 13,800 रुपए की चालानी कार्रवाई की गई।

इन पर की गई कार्रवाई

निगम की टीम ने प्रमुख रूप से मेडी फ्लैक्स मेडिकोज से 1500, अंजिलेश मेडिकल से 1000, सांई मेडिकोज से 500, जयश्री किराना स्टोर से 300, हिमालया वेलेंस कंपनी से 1000, बबीता माखीजा से 8000, मैरिज पैलेस से 1500 रुपए जुर्माना वूसल किया।
यह भी पढ़ें

अब बदमाशों की खैर नहीं! पुलिस ले आई नया बॉण्ड, अपराध किया तो… आर्थिक रुप से हो जाएंगे कमजोर

इसी प्रकार कबाड़ी व्यवसाय करने वाला सड़क पर कचरा डालकर गंदगी फैला रहा था व आवागमन को बाधित कर रहा था। इस पर 20,000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। कार शो रूम से सर्विसिंग का पानी नाली में छोड़ा जा रहा था, जिससे नाली का पानी सड़क में आ रहा था और सड़क खराब हो रहा था। इसके लिए उस पर 25,000 रुपए व सर्विस रोड में वाहन मेकेनिक, ठेला खोमचे को हटाते हुए उनसे कुल 10,200 रुपए अर्थदंड वसूल किया गया।
कार्रवाई के दौरान जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, प्रभारी राजस्व अधिकारी प्रशन्न तिवारी, जोन स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी, तोड़फोड़ दस्ता प्रभारी हरिओम गुप्ता मौजूद थे।

Hindi News / Bhilai / एक्शन में नगर निगम! रोड नाली पर कब्जा करने वालों से वसूले 69 हजार रुपए, जानें कहां हुई सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो