11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एनएच पर गड्ढों की वजह से 75 मौत, पुलिस की एफआईआर में चालक की लापरवाही दर्ज

Road Accident : एनएच-53 पर गड्ढों की वजह से जनता त्रस्त है।

2 min read
Google source verification
एनएच पर गड्ढों की वजह से 75 मौत, पुलिस की एफआईआर में चालक की लापरवाही दर्ज

एनएच पर गड्ढों की वजह से 75 मौत, पुलिस की एफआईआर में चालक की लापरवाही दर्ज

भिलाई। Road Accident : एनएच-53 पर गड्ढों की वजह से जनता त्रस्त है। लोग जान जोखिम में डालकर आने जाने के लिए विवश हैं। इस मार्ग पर सड़क हादसों में हुई मौत के आंकड़ों से ही पता चलता है कि इस सड़क पर सफर कितना खतरनाक है। वर्ष 2020 से अब तक 72 हादसों में 75 लोगों की जान चली गई। इससे अधिक लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन पुलिस की डायरी में चालक की लापरवाही दर्ज होती है। जिम्मेदार सड़क की खस्ताहालत और गड्ढों पर आंख बंद कर लेते हैं।

यह भी पढ़ें : बैन इंजेक्शन की सप्लाई चेन खंगाल रहा विभाग, सभी दवा दुकानों की होगी जांच

नेहरु नगर से कुम्हारी तक 26 किलोमीटर का सफर जान जोखिम में डालकर करते हैं। करीब 7 वर्षो ंसे इस मार्ग की मरम्मत नहीं हुई है। दुर्घटना होने पर जिम्मेदार अधिकारी ट्रैफिक पुलिस पर ठीकरा फोड़ देते है। लोगों की नाराजगी सामने आई तो सड़क के गड्ढों पर लीपापोती कर देते हैं। जबकि यह एनएच-53 मुंबई से कोलकाता के लिए मुख्य मार्ग है। रोज यहां से 35 से 40 हजार वाहनों का आना जाना है। बावजूद नेहरु नगर से कुम्हारी तक फोरलेन पगडंडी बन गई है और गड्ढों से पट गई है।

यह भी पढ़ें : हर माह 15% रिटर्न की गारंटी देकर गांव-गांव फैला रहे क्रिप्टो का जाल

पांच साल से परेशान कर रखा है फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण

वर्ष 2019 से इस मार्ग पर फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है। ठेका कंपनी के ढुलमुल रवैया जनता के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। 2 साल में चारों फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण पूर्ण कर देना था, लेकिन निर्माण कंपनी पूरा नहीं कर पाई। 6 किलोमीटर के एरिया में चार फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है। कंपनी को सर्विसलेन को व्यवस्थित कर जनता के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना था, लेकिन ठेकेदार ने पैसा बचाने के फेर में सर्विसलेन का निर्माण नहीं कराया। अब जब फ्लाई ओवर निर्माण पर है, तब कुम्हारी से सर्विसलेन का निर्माण शुरु किया है।

यह भी पढ़ें : भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या बोले- BJP की सरकार बनने के बाद पीएससी घोटाले की होगी सीबीआई जांच

क्या कहते हैं रोज इस मार्ग पर सफर करने वाले

नेहरु नगर भिलाई के विजनेसमैन घनश्याम आहूजा ने बताया कि रायपुर में कंपनी के कार्य से रोज अपडाउन करना होता है। पहले तो सड़क की खस्ता हालत की वजह से हिचकोले के साथ जाम से गुजरना पड़ता है। 26 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करने में घंटों लग जाते है। सेक्टर-9 में रहने वाले आर जोगाराव ने कहा कि अब तो आदत हो गई है। कुम्हारी में टोल टैक्स लिया जा रहा है, पर पता नहीं क्यों सड़क की मरम्मत नहीं की जा रही है। गाड़ी में टूट फूट आए दिन होती है। मुझे भी डॉक्टर के पास जाना पड़ रहा है।

ट्रैफिक पुलिस चौक चौराहों पर खड़ी होकर यातायात व्यवस्था को संभालती है। लोगों से अपील है कि रफ ड्राइविंग न करें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें। दुर्घटना से बचा जा सकता है।

- शलभ सिन्हा, एसपी