
प्रतिकात्म तस्वीर, फोटो सोर्स- पत्रिका फाइल फोटो
Covid-19: भिलाई में कोरोना का मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। दुर्ग जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए 11 बेड का वार्ड भी तैयार कर लिया गया है। भिलाई के सेक्टर-10 में 59 साल की एक महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। जिसका इलाज शहर के प्राइवेट अस्पताल में किया जा रहा है। महिला का स्वास्थ्य में काफी सुधार बताया गया है।
जिला अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि एहतियातन पहले से सारी तैयारी कर रखी है। अलग से वार्ड के साथ-साथ 24 घंटे इस वार्ड में ऑक्सिजन सप्लाई की व्यवस्था रखी गई है। लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा, लगने वाली दवाई, पीपीटी किट, मास्क की पूरी व्यवस्था है। जिससे मरीज का सही समय में इलाज किया जा सके। किसी दिक्कत का सामना न करना पड़ा।
भारत में करीब एक हजार मरीज। दूसरे देशों जैसे चीन, हांगकांग, सिंगापुर में कोरोना के केस अचानक से बढ़ने लगे है। भारत में महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक समेत कुछ अन्य राज्यों में कोरोना के हजार से भी ज्यादा केस सामने आए है। जिसके बाद से स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है।
भिलाई में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी दो मरीज हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक 24 मई को रायपुर पचपेड़ी नाका निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। यह मरीज सर्दी-खासी की रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा था। जहां लक्षणों के आधार पर डॉक्टरों को कोरोना की आशंका हुई।
चेकअप के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसे तुरंत आइसोलेट किया गया। मरीज के परिजनों की भी जांच की गई। इन मरीजों की दूसरे राज्यों के सफर की कोई हिस्ट्री ही नहीं है।
एक्सपर्ट के अनुसार सभी लोग सावधानियां बरतें। मास्क का उपयोग करेें। फिजिकल डिस्टेंस के साथ-साथ बार-बार हाथ धोते रहे। यदि किसी भी तरह के लक्षण होते है तो तत्काल अपने स्वास्थ की जांच कराए। कोरोना को लेकर बिल्कुल भी डरने की जरूरत नहीं है।
अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए सारी तैयारी और अलग से वार्ड की व्यवस्था है। यहां 24 घंटे ऑक्सीजन सप्लाई की भी व्यवस्था रखी गई है। वहीं जिन मरीजों का डाउट होता है उनका कोरोना का रूटीन टेस्ट भी कि या जा रहा है। - डॉ. हेमंत कुमार साहूसिविल सर्जन
Published on:
28 May 2025 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
