
बीएसपी ने सेक्टर 6 स्थित Bhilai Steel Development Schools भिलाई इस्पात विकास स्कूल को 7 जुलाई 07 व सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित स्कूल को 30 अप्रैल 11 में शुरू किया था। इस स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत क्लास 1 से 8 तक की शिक्षा दी जा रही है। एक-एक क्लास में 40 बच्चे पढ़ रहे हैं। इसमें 24 लड़कियां और 16 लड़के शामिल हैं। यहां केवल बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। स्कूल बस की सुविधा केवल सेक्टर-6 के बच्चों के लिए है। बीएसपी व फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन किए थे। स्कूलों के संपूर्ण प्रबंधन का कार्य, ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन से संचालित किया जाएगा।
कार्यपालक निदेशक पवन कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि Bhilai Steel Development Schools भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों से निकलने वाले छात्रों में नैतिकता और मूल्यों की भावना हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा उम्मीद है कि ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन इन विद्यालयों को चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष व्योमपद दास ने कहा कि यह तय करेंगे कि बीआईवीवी स्कूल सफलतापूर्वक संचालित हों। अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि इस जिम्मेदारी को पूरा कर सकें। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-a-handicapped-person-reached-lokangan-from-144-km-away-to-get-an-e-tricycle-19057468
संबंधित विषय:
Published on:
11 Oct 2024 09:43 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
