31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

17 साल पालने के बाद गरीब बच्चों के स्कूलों को बीएसपी ने निजी हाथों में सौंपा

भिलाई इस्पात संयंत्र ने 17 साल तक सेक्टर-6 के उस स्कूल का लालन-पालन किया। यहां के आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के बच्चों को बीएसपी ने शिक्षा के साथ ढेर सारी सुविधाएं दी। अब इनकी जिम्मेदारी निजी हाथ को दी जा रही है। बीएसपी ने सेक्टर 6 व सेक्टर 11 खुर्सीपार स्थित भिलाई इस्पात विकास स्कूलों के संचालन की जिम्मेदारी अक्षय पात्र और ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन (अक्षय पात्र फाउंडेशन की एक सहयोगी संस्था) के रीजनल प्रेसिडेंट स्वामी व्योमपाद को शुक्रवार को सौंप दी। बीएसपी के कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने इसे सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Oct 11, 2024

बीएसपी ने सेक्टर 6 स्थित Bhilai Steel Development Schools भिलाई इस्पात विकास स्कूल को 7 जुलाई 07 व सेक्टर 11 खुर्सीपार में स्थित स्कूल को 30 अप्रैल 11 में शुरू किया था। इस स्कूल में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत क्लास 1 से 8 तक की शिक्षा दी जा रही है। एक-एक क्लास में 40 बच्चे पढ़ रहे हैं। इसमें 24 लड़कियां और 16 लड़के शामिल हैं। यहां केवल बीपीएल परिवारों के बच्चों को प्रवेश दिया जाता है। स्कूल बस की सुविधा केवल सेक्टर-6 के बच्चों के लिए है। बीएसपी व फाउंडेशन के बीच एमओयू साइन किए थे। स्कूलों के संपूर्ण प्रबंधन का कार्य, ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन से संचालित किया जाएगा।

ईडी को उम्मीद होगा सर्वश्रेष्ठ प्रयास

कार्यपालक निदेशक पवन कुमार ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि Bhilai Steel Development Schools भिलाई इस्पात विकास विद्यालयों से निकलने वाले छात्रों में नैतिकता और मूल्यों की भावना हमेशा बनी रहेगी। उन्होंने कहा उम्मीद है कि ग्रेट इंडिया टैलेंट फाउंडेशन इन विद्यालयों को चलाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेगा। वहीं क्षेत्रीय अध्यक्ष व्योमपद दास ने कहा कि यह तय करेंगे कि बीआईवीवी स्कूल सफलतापूर्वक संचालित हों। अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और ईमानदारी से काम करेंगे, ताकि इस जिम्मेदारी को पूरा कर सकें। https://www.patrika.com/exclusive/watch-video-a-handicapped-person-reached-lokangan-from-144-km-away-to-get-an-e-tricycle-19057468

Story Loader