19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उम्र 18 हो या 90, कॉलेज में नियमित प्रवेश मिलेगा

पढऩे-लिखने की कोई उम्र नहीं। आप चाहेे 20 साल के हों या फिर उम्र हो 85 वर्ष, अब कॉलेज जाकर पढऩे का सपना पूरा हो सकेगा। नई शिक्षा नीति के तहत दुर्ग संभाग के किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
हेमचंद विवि को पहले ही दिन मिले 962 आवेदन

हेमचंद विवि

भिलाई. पढऩे-लिखने की कोई उम्र नहीं। आप चाहेे 20 साल के हों या फिर उम्र हो 85 वर्ष, अब कॉलेज जाकर पढऩे का सपना पूरा हो सकेगा। नई शिक्षा नीति के तहत दुर्ग संभाग के किसी भी कॉलेज में एडमिशन के लिए आयु सीमा का बंधन समाप्त कर दिया गया है। गुरुवार को उच्च शिक्षा विभाग ने कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश मार्गदर्शिका जारी की है। इसमें आयु सीमा के बंधन के बिना सभी को प्रवेश देने को कहा गया है। हेमचंद विश्वविद्यालय ने गुरुवार से कॉलेजों में प्रवेश के लिए पोर्टल शुरू कर दिया है। पहले दिन 962 ऑनलाइन आवेदन मिले हैं।

इन तिथियों में खेलकूद
एकेडमिक कैलेंडर के तहत खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियां 18 जुलाई से आरंभ होकर 23 दिसंबर तक पूर्ण करनी होगी। विवि के दीक्षांत के लिए जनवरी-फरवरी का समय निर्धारित किया गया है। दशहरा अवकाश 23 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तीन दिनों का होगा। दीपावली अवकाश 10 नवंबर से 14 नवंबर पांच दिनों का होगा, जबकि शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक तीन दिनों को मिलेगा।

1 जुलाई से नियमित कक्षाएं लगेंगी
उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसके हिसाब से प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय स्तर पर 16 जून से 31 जुलाई तक चलेगी। कुलपति के अधिकार से 14 अगस्त तक आखिरी प्रवेश दिए जा सकेंगे। मेरिट सूची से हुए प्रवेश से 1 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। स्तानक स्तर वार्षिक परीक्षाएं मार्च में शुरू होंगी। अन्य कक्षाओं के लिए 16 जून से 15 जुलाई तक या परीक्षा परिणाम घोषित होने के तिथि से 10 दिन के अंदर प्रवेश लेना होगा।

पहले ही दिन विवि को 962 आवेदन मिले
कुलसचिव, हेमचंद विवि भूपेंद्र कुलदीप ने बताया कि कॉलेजों में प्रवेश के लिए पोर्टल शुरू हो गया है, पहले ही दिन विवि को 962 आवेदन मिले हैं। शासन ने एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है। इसमें प्रवेश के लिए 16 जून की तिथि दी गई है।