बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के कार्मिकों के लिए रहा यादगार दिन.
भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों को उत्कृष्ट काम करने के लिए जवाहर लाल नेहरू अवार्ड से सम्मानित किया गया। नगर सेवा विभाग के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक के हाथों से सभी को सम्मानित किया गया।
यह हुए सम्मानित
जवाहर लाल नेहरू अवार्ड से जिन अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किए उसमें हैं डॉ. नवीन कुमार जैन, उप महाप्रबंधक (हॉर्टिकल्चर), एके बंजारा, मैनेजर (पीएचडी), जयश्री दास, सेक्शन ऑफिसर (जनरल एस्ट.), तीरथ राम साहू, सीनियर टेक्नीशियन (टीईईडी), शरफुद्दीन, टेक्नीशियन (स्टेट), चमारो, ऑपरेटिव कम टेक्नीशियन ( पीएचईडी), डी. चंद्राकर सिंह, उप महाप्रबंधक (पीएचईडी), प्रदीप कुमार मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक (टीईडी) सिविल, संजीव सारस्वत, असि. मैनेजर (टीईडी) सिविल, सय्यद जुबैर अहमद, सुपरवाइजर (टीईडी) सिविल, अशोक कुमार, ड्राफ्टमैन (टीईडी) सिविल, लोमन सिंग ठाकुर, फील्ड असि. (टीईडी) सिविल, वाय उमाशंकर, ड्राफ्टमैन (टीईडी) सिविल सम्मानित किए गए।
शिक्षा विभाग से
डॉ.रेखा दिनेश पांडे, सीनियर लेक्चरार, रत्ना घोसाल, स्टेट इंस्पेक्ट सीसीर (स्टेट), राजेन्द्र कुमार वर्मा, लेक्चरार, शीबा थॉमस, लेक्चरार, एन शिवप्पा, सीनियर लेक्चरार, नीना लाल, सीनियर लेक्चरार, मैत्रेयी सूत्रधार, लेक्चरार उमा पांडे, लेक्चरार, शिक्षा विभाग से सम्मानित किए गए।