4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शासकीय योजना का लाभ दिलवाने के नाम पर लाखों की ठगी, महिला ने बुजुर्ग को इस तरह फंसाया….जानकर रह जाएंगे दंग

CG Fraud News: राजनांदगांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को शासकीय योजना से इलाज कराने का झांसा दिया। फिर उसके शरीर से लाखों रुपए के गहने उतरवा कर महिला चंपत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Woman cheats old man of lakhs

महिला ने की बुजुर्ग से लाखों की ठगी

Bhilai Fraud News: भिलाई। राजनांदगांव में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को शासकीय योजना से इलाज कराने का झांसा दिया। फिर उसके शरीर से लाखों रुपए के गहने उतरवा कर महिला चंपत हो गई। पुलिस आरोपी ठग महिला को खोज रही है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजनांदगांव के ग्राम खजरी निवासी देवकी ठाकुर रायपुर गई थी। लेकिन उसका काम नहीं हुआ। वहां से दुर्ग के लिए (CG Fraud News) बस बैठी। उसी दौरान एक महिला ठग ने उसका पीछा किया और उसके साथ में वह भी दुर्ग बस स्टैंड में उतर गई। देवकी को उसने झांसा दिया कि बुजुर्गों के लिए सरकार ने पेंशन योजन शुरू किया है।

यह भी पढ़े: कोरबा में हादसा! यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दर्जनभर यात्री हुए घायल

उपचार के लिए सरकारी योजना में नि:शुल्क हो रहा है। वह उसे जिला अस्पताल उसे लेकर गई। जांच के नाम पर उसके हाथ से चांदी का कंगन, पायल, सोने की अंगूठी उतरवा लिया। इसके बाद उसे बैठा कर बोली पेंशन योजना का फार्म लेकर आती हूं। इसके बाद दोबारा (CG Fraud News) लौट कर नहीं आई। बुर्जुग महिला ने काफी देर तक इंतजार किया। जब वह नहीं लौटी, तब उसे समझ आया कि ठगी की शिकार हो गई। शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंची।

यह भी पढ़े: महासमुंद में हाथियों का आतंक ! खेत गए बुजुर्ग को उठाकर पटका, मौत....इलाके में छाया दहशत