23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई आईआईटी ने 12 एमओयू पर किए हस्ताक्षर, अब मिलेगी यह खास सुविधाएं, फटाफट देखिए Details

Bhilai News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी भिलाई के होनहार भिलाई इस्पात संयंत्र और रायपुर रेल मंडल के साथ अपने तकनीकी नॉलेज को और बढ़ाएंगे।

2 min read
Google source verification
Bhilai IIT signed 12 MoUs, see

भिलाई आईआईटी ने 12 एमओयू पर किए हस्ताक्षर

भिलाई। Chhattisgarh News: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी भिलाई के होनहार भिलाई इस्पात संयंत्र और रायपुर रेल मंडल के साथ अपने तकनीकी नॉलेज को और बढ़ाएंगे। आईआईटी ने इस साल एक दो नहीं बल्कि प्रदेश में सर्वाधिक 12 एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। बीएसपी और रेलवे को मिलाकर चार साल में अब तक 31 एमओयू किए गए हैं। स्टूडेंट्स के लिए खास नॉलेज पार्टनर खोजते हुए आईआईटी दुनिया की कई नामी यूनिवर्सिटी के साथ भी करार कर लौटा। कोरिया, चाइना व ताइवान की यूनिवर्सिटी ने हमारे होनहारों का स्वागत किया है। हाल ही रिसर्च के लिए जर्मनी की टीयू बर्लिन यूनिवसिटी के साथ भी एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

इंडस्ट्रीज को मिलेगी हाईटेक लैब

आईआईटी ने नोडल एजेंसी ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज के साथ भी करार किया है। जिसमें जल्द ही आईआईटी उद्योगों को एक हाईटेक मशीनरी लैब से रूबरू कराएगा। वर्तमान में उद्योग को टेस्टिंग जैसी प्रक्रियाओं के लिए अन्य राज्यों की ओर देखना होता है।

यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे एड्स के मामलों, लोगों में दिखाई दे रहे यह लक्षण, आप भी रहे अलर्ट

एआई में बीएसपी की होगी मदद

आईआईटी भिलाई के विद्यार्थी अब भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक और टेक्निकल विभागों से इंटर्नशिप कर सकेंगे। आम विद्यार्थियों से अलग उन्हें विभागों के प्रोजेक्ट से जुड़कर काम करने और उसे समझने का मौका मिलेगा। आईआईटी भिलाई बीएसपी के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में मदद करेगा। आईआईटी में इसके लिए अलग से विशेष विभाग बनाया जा रहा है। इसके साथ ही डेटा एनालिसिस में भी दोनों संस्थान साथ होंगे।

अभी तक आईआईटी के एमओयू

आईआईटी कानपुर, नेशनल यूनिवर्सिटी ताइवान, रविवि विवि रायपुर, 36 एनआईसी, सीएमईटी, सीएसआईआर, इंफीनियोन टेक्नोलॉजी, रायपुर रेल मंडल, बीएसपी, वारा टेक्नोलॉजी, वीफोन लैब्स, सीबीडीए फर्म, एनएसपीसीएल, ईसीओ मटेरियल कनाडा, रायपुर एम्स, बिलासपुर बिजनेस इन्क्यूबेशन, सीडॉट, उद्योग मंत्रालय, एसआरएम यूनिवर्सिटी, सेंटर फॉर पॉलिसी, एनआईटी सिक्किम आदि।

आईआईटी का मकसद स्टूडेंट्स को ग्लोबल एक्सपोजर दिलाना है। इसके लिए नामी संस्थाओं और विदेशी विश्वविद्यालयों से एमओयू किए गए है। कई संस्थानों के साथ मिलकर खास प्रोजेक्ट भी डिजाइन किए गए हैं। प्रो. राजीव प्रकाश, डायरेक्टर, आईआईटी भिलाई

यह भी पढ़े: CG Election Result 2023: इंतज़ार की घड़ी का अब दी एंड ! भाजपा करेगा शानदार कमबैक या फिर मिलेगी हार ? जानिए यहां...