
जब IIT के स्टूडेंट ने पूछा, सर हॉस्टल के एक कमरे में 5 लोग क्यों? तो डॉयरेक्टर ने मुस्कुरा कर दिया ये जवाब
भिलाई . सर... हम अभी अस्थाई कैंपस में पढ़ रहे हैं, लेकिन हमें नया स्थाई कैंपस कब तक मिलेगा। या पूरी पढ़ाई यहीं से करके पासआउट हो जाएंगे? यह सवाल मंगलवार को आइआइटी भिलाई (IIT Bhilai) के ओरिएंटेशन प्रोग्राम में डायरेक्टर डॉ. रजत मूना से एक छात्र (student) ने पूछा। डायरेक्टर ने जवाब दिया कि हमारी तैयारी पूरी है। कोशिश रहेगी कि आप अपने स्थाई कैंपस से ही पासआउट हों। बारिश समाप्त हो जाने के बाद कुटेलाभाठा भिलाई में मिली जमीन पर स्थाई कैंपस निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।
इसके बाद एक अन्य छात्र सवाल पूछने खड़ा हुआ और कहा, सर यहां हॉस्टल के एक कमरे में 5-5 लोगों को क्यों ठहराया गया है? डायरेक्टर ने मुस्कुराकर कर जवाब दिया, ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि हमारे कमरे दूसरे हॉस्टलों की तुलना में बड़े हैं। सभी के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। मतलब, 4 और छात्रों के होने से कोई दिक्कत नहीं आएगी। बीइसी के निदेशक अरविंद जैन ओरिएंटेशन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि थे।
भरोसा दिलाया यहां सभी सुरक्षित है
आइआइटी (IIT) का नया बैच पोर्टाकेबिन हॉस्टल में रहेगा। यह बात ओरिएंटेशन में मुद्दा बनी। पैरेंट्स और बच्चे पोर्टाकेबिन की वजह से असंतुष्ट दिखाई दिए। दरअसल, कुछ माह पहले पोर्टाकेबिन में लगी भीषण आग की वजह से यह प्रश्न उठा। हालांकि डायरेक्टर, डीन व फैकल्टी ने विद्यार्थियों व पालकों को भरोसा दिलाया कि यहां सभी सुरक्षित रहेंगे।
पहले दिन पहुंचे सौ से अधिक विद्यार्थी
आइआइटी (IIT)भिलाई के चौथे बैच का ओरिएंटेशन मंगलवार को हुआ। इस साल आइआइटी चयनित विद्यार्थी के लिए 5 दिनों तक कार्यक्रम कराएगा। इस साल बीटेक में 143 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, ओरिएंटेशन के दिन सौ से अधिक ने प्रवेश पक्के कर लिए। सबसे खास बात यह है कि आइआइटी ने इडब्ल्यूएस छात्रों यानी गरीबी रेखा के नीचे आने वालों को विशेष रियायत दी है। पहले जहां 5 सीटें थी, जब इडब्ल्यूएस के 15 छात्रों को प्रवेश दिया जाना है। कुल प्रवेश की स्थिति गुरुवार तक स्पष्ट हो पाएगी।
सीनियर बने जूनियर के हमकदम
नए विद्यार्थियों के लिए मेंटरशिप लॉन्च की। इसमें कैंपस लाइफ को सुचारू और तनाव मुक्त करने के लिए प्रत्येक नए छात्र के इंट्रक्ैशन के लिए तैयार किया। इस कार्यक्रम के हिस्से के रूप में आने वाले 8 छात्रों को एक छात्र संरक्षक को सौंपा है, जो विभिन्न प्रवेश संबंधित प्रक्रियाओं के माध्यम से उनका मार्गदर्शन करता है। नए छात्रों को यथासंभव सहज बनाने के लिए मेंटरों का हाथ होगा। नए छात्रों को राह में आसानी हो इसलिए रेलवे स्टेशन पर ही रिसेप्शन काउंटर स्थापित किए गए हैं।
Chhattisgarh Bhilai से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter औ र Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Published on:
24 Jul 2019 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
