31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai: स्पोटर्स की गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में 9 गाड़ी पानी और 160 फोम की हुई खपत

। CG News: संतराबाड़ी स्थित जय हिंद स्पोटर्स की गोदाम में भीषण आग लग गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilai: स्पोटर्स की गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में 9 गाड़ी पानी और 160 फोम की हुई खपत

Bhilai: स्पोटर्स की गोदाम में लगी भीषण आग, बुझाने में 9 गाड़ी पानी और 160 फोम की हुई खपत

भिलाई। CG News: संतराबाड़ी स्थित जय हिंद स्पोटर्स की गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर तंग गलियों में अग्निशमन गाड़ी पहुंची। आग बुझाना शुरु किया। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। इस आगजनी में करीब 70 फीसदी सामग्री जलकर खाक हो गई। पटाखे की चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: CG News: अस्पताल में सुरक्षा को लेकर भय का माहौल, महिला कर्मी घबराई हुईं


कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि जय हिंद स्पोट्र्स के मालिक विजय अग्रवाल रविवार रात करीब 11 बजे ताला बंद कर घर चले गए। पड़ोस में रहने वाले कमिश्नर के पीए पंकज कुमार ने 11.15 बजे आग लगने की सूचना दी। तत्काल गाडिय़ों को मौके पर रवाना किया। सकरी गलियों के कारण गाड़ी जाने में परेशानी हुई। गाड़ी को मोडऩे की जगह नहीं थी, लेकिन चालकों ने रिर्वस कर अंदर ले गए। एक गाड़ी से आग को बुझाना शुरु किया। उसी गाड़ी में दूसरी गाडिय़ों से पानी की पलटी करते गए। इस तरह 9 गाडिय़ों से पानी पहुंचाया गया। 160 लीटर फोम की मदद से आग को बुझाई गई।

यह भी पढ़ें: CG News: 20 क्विंटल धान बिक्री की वजह से अब रबी में भी भारी मात्रा में धान की खेती


शटर काटना पड़ा
कमांडेंट ने बताया कि गोदाम सकरी गली में है। इस लिए अंदर घुसने में भारी मशक्कत करना पड़ा। आग की लपटें फैल रही थी जिसके कारण शटर को कटर मशीन से काटना पड़ा। आग बुझाते-बुझाते करीब 70 प्रतिशत गोदाम में रखी सामग्री जल गई।