
भिलाई. महापौर देवेन्द्र यादव शनिवार को वार्ड-38 शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार में चौपाल लगाई। जहां लोगों ने तीन साल से सूखे पड़े पाइप लाइन दिखाई। इसके अलावा पेयजल समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट काराया। वहीं खराब और संकरी सड़कों के आवाजाही में होने वाली परेशानी बताई। ज्यादातर लोगों ने सड़क, नाली, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय की समस्याएं महापौर को बताई।
इसके पहले शुक्रवार को वार्ड-38 में भी महापौर ने शहीद वीर नारायण सिंह नगर खुर्सीपार चौपाल लगाई। जहां लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। बापू नगर, शंकर नगर डिपो, शीतला मंदिर, दीनदयाल पुरम और वीर शिवाजी नगर के क्षेत्र लोगोंं ने
पानी की समस्या, शौचालय निर्माण, मंगल भवन में असामाजिक तत्वों का कब्जा, सार्वजनिक मंच की सफाई, सर्विस रोड से कब्जा हटाने, उद्यान के लिए आरक्षित जगहों का सौंदर्यीकरण और खेल मैदान बनवाने की मांग की।
सड़क, नाली निर्माण और एलईडी लाइट लगाने के लिए लिखित में आवेदन भी दिए। लोगों के साथ महापौर यादव, वार्ड पार्षद सत्येन्द्र बंजारे, जोन-4, वीर शिवाजी नगर कमिश्नर संजय शर्मा, स्वच्छता निरीक्षक वीके सेमुवल ने वार्ड की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया सहित अन्य सड़क, नाली की सफाई का निरीक्षण किया।
शासकीय जमीन पर कब्जा
शासकीय जमीन पर कब्जा और डेयरियों की गंदगी से जुड़ी समस्याएं बताई। बापू नगर, घासीदास नगर, दीनदयाल पुरम के क्षेत्र लोगोंं ने पानी की समस्या, शौचालय निर्माण, मंगल भवन में असामाजिक तत्वों का कब्जा, सार्वजनिक मंच की सफाई, सर्विस रोड से कब्जा हटाने, उद्यान के लिए आरक्षित जगहों का सौंदर्यीकरण और खेल मैदान बनवाने की मांग की। सड़क, नाली निर्माण और एलईडी लाइट लगाने के लिए लिखित में आवेदन भी दिए।
लोगों के साथ महापौर यादव, वार्ड पार्षद , जोन-4 वीर शिवाजी नगर कमिश्नर संजय शर्मा, संजय अग्रवाल, सहायक अभियंता स्वच्छता निरीक्षक सहित अन्य सड़क, नाली की सफाई का निरीक्षण किया। पावर पंप के लीकेज का मरम्मत भी किया।
Published on:
16 Dec 2017 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
