22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसने कहा कि सुपेला रोड के डामरीकरण में और समय लगेगा, यहां पढ़े

सुपेला घड़ी चौक से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पहुंच मार्ग के गड्ढे और धूल से परेशान लोग निगम प्रशासन से कई बार रोड का पैचवर्क कराने की मांग कर चुके हैं।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Dec 28, 2017

patrika

भिलाई. सुपेला घड़ी चौक से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद पहुंच मार्ग के गड्ढे और धूल से परेशान लोग निगम प्रशासन से कई बार रोड का पैचवर्क कराने की मांग कर चुके हैं। जब मांग करने जाते हैं तो निगम आयुक्त केएल चौहान जल्द डामरीकरण कराने का आश्वासन देते हैं और लोग भी डामरीकरण होने की उम्मीद लेकर लौट जाते हैं। कुछ इसी तरह का नजारा गुरुवार को देखने मिला।

जनहित संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से आयुक्त केएल चौहान को सुपेला घड़ी चौक से डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कोहका रोड के गड्ढों को समतल और डामरीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। आयुक्त चौहान ने जनवरी-२०१८ तक डामरीकरण कराने की बात कही।

आयुक्त चौहान ने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। पाइप लाइन का कार्य कम्प्लीट होने के बाद सुपेला रोड का पेंचवर्क और डामरीकरण कराया जाएगा।

डिवाइडर पर रैलिंग लगाने की मांग
जनहित संघर्ष समिति के संरक्षक व पार्षद संजय खन्ना ने सड़क पर लगने से रोकने के लिए डिवाइडर पर रैलिंग लगाने की मांग की। उनका कहना है कि निगम और पुलिस प्रशासन की टीम ने सितंबर में रोड से कब्जा हटाया था। फिर से सड़क के डिवाडर पर कब्जा किए जाने की आशंका बढ़ गई है। इसे रोकने के लिए यदि सुपेला घड़ी चौक से डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक तक डिवाइडर लगा दिया जाता है तो सड़क पर पसरा लगाने की संभावना खत्म हो जाएगी।

आयुक्त चौहान ने नेहरू नगर जोन कमिश्नर संजय बागड़े को डिवाइडर पर रैलिंग लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।वहीं समिति के संयोजक संयोजक शारदा गुप्ता, पार्षद रामानंद मौर्य, हरिशंकर चतुर्वेदी, शिव शंकर यादव, श्रीनिवास मिश्रा, अर्जुन सचदेव, मृगेंद्र कुमार गोकुलेश तिवारी, अजय जैन ने सयुंक्त रूप से शिकायत किया कि लोग पीली पट्टी तक पसरा लगाने लगे हैं। वहीं कुछ व्यापारियों ने अपने दुकान के सामने पसरा लगाना शुरू कर दिया है। इसके कारण लोग सड़क पर गाडिय़ां खड़े कर देते हैं। रविवार के दिन जाम की स्थिति बन जाती है।