
भिलाई. नगर पालिक निगम से जिन अभ्यर्थियों को व्याख्याता शिक्षाकर्मी की नियुक्ति से संबंधित आदेश जारी नहीं हुआ है। उनकी नियुक्ति आदेश के संबंध में 27 मार्च की सुबह 11 बजे संचालनालय रायपुर में काउंसलिंग होगी। संचालनालय में उपस्थित नहीं होने पर उनके अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।
12 लोगों को नियुक्ति का आदेश नहीं हुआ जारी
निगम के प्रभारी शिक्षा अधिकारी आरके राय ने बताया कि १२ लोगों को नियुक्ति आदेश जारी नहीं हुआ है। इनमें सविता यादव, संजय कुमार साहू, शशिदेवी, सीमा, रवि चैहान निरजा अरोरा, श्रद्धा नेताम, नरसिंह साहू, प्रेरणा साहू/जनक राम साहू, प्रेरणा साहू/दशरथ लाल साहू, गोमेन्द्र कुमार ठाकुर, नेहा ठाकुर के नाम शामिल हैं।
26 रिक्त पदों के लिए मंगाए थे आवेदन
व्याख्याता शिक्षक के निगम क्षेत्र के शासकीय स्कूलों में फि जिक्स के 11, गणित 1, अंग्रेजी 1, जीव विज्ञान 1, रसायन 5, वाणिज्य विषय के व्याख्याता के ७ पद सहित कुल २६ पद रिक्त हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार व्यावसायिक परीक्षा मंडल परीक्षा लिया था।
संचालनायल में उपस्थित होने कहा
मेरिट के अनुसार निगम प्रशासन ने फरवरी में 15 व्याख्याता शिक्षाकर्मियों का ज्वाइनिंग ऑर्डर जारी किया गया था। बाकी १२ व्याख्याता अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग ऑर्डर के लिए निगम आयुक्त केएल चौहान ने नगरीय प्रशासन के संचालक को पत्र लिखा था। नगरीय प्रशासन विभाग ने अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग के विषय पर चर्चा के लिए संचालनालय में उपस्थित होने कहा गया है।
इनका हुआ चयन
गणित में संजय कुमार साहू, अंग्रेजी में सविता यादव, भौतिक में दीप्ति सिंग, सुमन साव, नागेश्वर, सुदेश चैौरसिया, नरसिंग साहू, दीपचंद, गोमेंद्र कुमार ठाकुर, नेहा ठाकुर, ओम प्रकाश खोब्रागढ़े, प्रेरणा साहू, जीव विज्ञान में शशि देवी, रसायन में रवि चौैहान, नीरजा अरोरा, वंदना जालान, श्रद्धा नेताम, अजय कुमार, वाणिज्य में राजेश्वरी तिवारी, विनोद कुमार, हरीश चंद्र वर्मा, प्रीति सलाम, कुलेश्वर प्रसाद पैकरा, सीमा, किरण शामिल है।
इन स्कूलों में पदस्थापना
शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल खुर्सीपार में भौतिक के लिए दीप्ति/एके सिंह, भौतिक के लिए हायर सेकंडरी सुपेला में सुमन/रतन लाल साव, हायर सेकंडरी खम्हरिया में नागेश्वर/महावीर, पुरैना में सुदेश/ दिनेश मंडल चौरसिया भौतिक, वैशाली नगर हायर सेकंडरी स्कूल में दीपचंद/मीना बाई, छावनी हायर सेकंडरी स्कूल में ओमप्रकाश खोब्रागढ़े, रामनगर मुक्तिधाम में वंदना जालान/धर्मेंद्र जालान, कैंप-1 हायर सेकंडरी स्कूल में अजय कुमार, वैशालीनगर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में राजेश्वरी तिवारी/हेमंत तिवारी, कुरुद हायर सेकंडरी स्कूल में विनोद कुमार, हायर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-11 जोन-2 में हरीशचंद्र वर्मा, हायर सेकंडरी स्कूल में प्रीति सलाम/लाल बहादुर सलाम, पुरैना हायर सेकंडरी स्कूल में कुलेश्वर प्रसाद/रामसिंह पैकरा और रिसाली हायर सेकंडरी स्कूल में किरण/स्व. हिमांचद चंद्रवंशी के नाम से ज्वाइनिंग ऑर्डर जारी हो चुका है।
Published on:
25 Mar 2018 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
