31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई मेयर ने किया MIC का गठन, बगावत करने वाली सुभद्रा को नहीं मिली जगह, 6 पुराने और 8 नए चेहरों को जिम्मेदारी

नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने अपने महापौर परिषद के सदस्यों की घोषणा कर दी। नीरज ने अपनी परिषद में पटरी पार यानि वैशाली नगर विधानसभा के पार्षदों को ज्यादा तरजीह दी है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jan 15, 2022

भिलाई मेयर ने किया MIC का गठन, बगावत करने वाली सुभद्रा को नहीं मिली जगह, 6 पुराने और 8 नए चेहरों को जिम्मेदारी

भिलाई मेयर ने किया MIC का गठन, बगावत करने वाली सुभद्रा को नहीं मिली जगह, 6 पुराने और 8 नए चेहरों को जिम्मेदारी

भिलाई. नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल ने गुरुवार को अपने महापौर परिषद के सदस्यों की घोषणा कर दी। नीरज ने अपनी परिषद में पटरी पार यानि वैशाली नगर विधानसभा के पार्षदों को ज्यादा तरजीह दी है। 14 में से 9 सदस्य संदीप निरंकारी, केशव चौबे, लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गवई, मीरा बंजारे, आदित्य सिंह, नेहा साहू, मन्नान गफ्फार खान और रीता सिंह गेरा पटरी पार से हैं। इसे 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। वैशाली नगर भाजपा का गढ़ रहा है। कांग्रेस शहर सरकार के मंत्रीमंडल के जरिए वहां अपना जनाधार मजबूत करना चाहती है। इसे इस बात का भी संकेत माना जा रहा है कि बदलती राजनीतिक परिस्थितियों में इस समय शहर की कांग्रेस राजनीति में प्रमुख कर्ताधर्ता अपनी सीट सुरक्षित करने का होमवर्क शुरू कर दिया है।

एमआईसी में 6 पुराने, 8 नए चेहरे
शहर सरकार के 14 विभागों के प्रमुखों में 6 पुराने और 8 नए चेहरे हैं। नीरज ने 4 महिला पार्षदों को भी अपनी टीम मेंं जगह दी है। पूर्व परिषद में खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे महत्वूपर्ण विभाग की जवाबदारी संभालने वाले लक्ष्मीपति राजू को फिर से इसी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं वरिष्ठ पार्षद सीजू एंथोनी को राजस्व विभाग का जिम्मा दिया है, जो पूर्व की परिषद में नीरज खुद संभालते रहे हैं। केशव चौबे को जलकार्य विभाग दिया गया है।

सुभद्रा को नहीं मिली जगह
महापौर चुनाव में बगावती तेवर दिखाने कवाली पार्षद सुभद्रा सिंह को महापौर परिषद में जगह नहीं मिली। महापौर चुनाव के समय सुभद्रा ने न केवल खुलकर अपनी दावेदारी की, बल्कि नीरज का महापौर का प्रत्याशी बनाने की घोषणा होते ही वे बगावत पर उतर आईं थी। यहां तक कि महापौर प्रत्याशी का पर्चा भरने निर्वाचन केंद्र तक भी पहुंच गई थीं। हालांकि प्रस्तावक और समर्थक नहीं मिलने से उन्हें अपना इरादा बदलना पड़ा था।

ये हैं शहर सरकार में नीरज के सहयोगी
1. मन्नान गफ्फार खान- वित्त लेखा एवं अंकेक्षण
2. संदीप निरंकारी- सामान्य प्रशासन एवं विधायी कार्य विभाग
3. साकेत चंद्राकर- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा
4. एकांश बंछोर- लोक कर्म विभाग
5. सीजू एंथोनी- राजस्व विभाग
6. केशव चौबे- जलकार्य विभाग
7. लक्ष्मीपति राजू- खाद्य, लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग
8. लालचंद वर्मा- अग्रिशमन विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग
9. चंद्रशेखर गवई- गरीबी उपशमन एवं साामाजिक कल्याण
10. मीरा बंजारे- महिला एवं बाल विकास विभाग
11. मालती ठाकुर- अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग
12. आदित्य सिंह- शिक्षा, खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग
13. नेहा साहू- पर्यावरण एवं उद्यानिकी विभाग
14. रीता सिंह गेरा- संस्कृति पर्यटन, मनोरंजन एवं विरासत संरक्षण विभाग