23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई नगर निगम हुई सख्त, कब्जे हटाने शुरू की कार्रवाई, अब लोगों को मिलेगी राहत

Bhilai News: दंक्षिण गंगोत्री, सुपेला से नगर निगम भिलाई ने बेदखली अभियान बुधवार को शुरू किया।

3 min read
Google source verification
Bhilai Municipal Corporation started action to remove encroachment

भिलाई नगर निगम हुई सख्त

भिलाई। Chhattisgarh News: दंक्षिण गंगोत्री, सुपेला से नगर निगम भिलाई ने बेदखली अभियान बुधवार को शुरू किया। यहां पुरानी कार बेचने वालों ने पहले ही वाहनों को शिफ्ट कर सर्कस मैदान के सामने खाली हिस्से में रखवा दिया था। इसके बाद भी जो कब्जे शेष थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम के साथ निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी, राजस्व अधिकारी प्रीति सिंह भी मौजूद रहे।

सडक़ के किनारे चल रहा था वाशिंग सेंटर

दंक्षिण गंगोत्री में राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे हुए निगम के सर्विस रोड पर दुकानदार कार वाशिंग सेंटर संचालित कर रहे थे। यह जमीन निगम की थी और पानी कनेक्शन भी निगम का। निगम की टीम ने इस कब्जे को बेदकल किया।

यह भी पढ़े: CG Train Alert: कल से बलिया तक ही चलेगी सारनाथ एक्सप्रेस, कई ट्रेनों के बदले मार्ग, देखें सूची

सर्विस रोड हो गया दोगुना

दक्षिण गंगोत्री से सुपेला की ओर जाने वाले सर्विस रोड में अगर एक कार आ जाए, तो बाइक का गुजरना मुश्किल होता है। पुरानी कारों को सडक़ों से हटाने के बाद, सर्विस रोड दोगुना चौड़ा हो गया। यहां से दो कार आराम से निकल सकती है। इस रास्ते में कब्जा धीरे-धीरे और बढ़ रहा था। पुरानी गाड़ी बेचने वाले, व्यवसायी सर्विस रोड के किनारे दर्जनभर कारों को खड़ी कर रखे थे।

20800 रुपए वसूला जुर्माना

राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सर्विस रोड पर निगम ने वृहद बेदखली अभियान चलाकर दक्षिण गंगोत्री, उत्तर गंगोत्री क्षेत्र के 35 स्थानों से कब्जा हटाया। जिन्होंने बांस बल्ली, ठेला खोमचे, बेनर पोस्टर, बोर्ड, बेचने के लिए वाहन को रखा था। उनसे दंड भी वसूला गया। सडक़ पर डंप रेत, गिट्टी व अन्य निर्माण सामग्री को हटाकर सडक़ को आवागमन के लिए खाली कराया गया। अभियान के दौरान 20,800 जुर्माना भी वसूला।

कंडम वाहन भी सडक़ से हटाया

यातायात टीम ने 3 कंडम वाहन को भी सडक़ से हटाया। सडक़ से ऑटो डीलर पुराने वाहनों को जीई रोड और सर्विस रोड के बीच पार्किग स्थल पर प्रदर्शन के लिए लगाए हुए थे। उन्होने निगम की कार्रवाई को देखकर खुद वाहनों को हटाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े: सूने घर में डाका, शातिर ने मिनटों में ही उड़ाए लाखों के जेवरात, कर बैठा ऐसी गलती हुआ गिरफ्तार

अवैध होर्डिंग भी हटाए

सर्विस रोड के किनारे लगाए गए होर्डिंग्स व साइन बोर्ड को भी उखाडक़र जब्त किया गया। कई स्थानों पर ठेले खोमचे पर चाय, नाश्ता बेचने वालों के कारण सडक़ में बाधा आ रही थी, उसे बांस बल्ली से अस्थायी कब्जे व लोहे से बने गुमटी को जेसीबी से लिफ्ट कर जब्त किया गया। सुपेल चौक से लेकर प्रयास स्कूल के सामने तक सर्विस रोड के किनारे जमीन को समतल कर चूना मार्किंग किया गया ताकि उक्त स्थल पर व्यवस्थित रूप से लोग अपना वाहन खड़े कर सके।

कार्रवाई के दौरान 7 स्थानों से अवैध कब्जा, 16 स्थानों से वाहन विक्रेता को हटाया गया। वहीं स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में 15 फूल विक्रेता जो सडक़ पर सामान फैलाकर व्यवसाय कर रहे थे, उन्हें आवंटन के अतिरिक्त किए गए घेरे को गुरूवार को स्वयं से हटा लेने को कहा गया है।

रास्ता है खराब

जीई रोड से लगा हुआ निगम का सर्विस रोड खराब हो चुका है। सीमेंटीकरण मार्ग में जगह-जगह गड्ढा है। बड़ी दरार आ चुकी है। इस वजह से सर्विस रोड से चलने में राहगीरों को दिक्कत हो रही है।

बढ़ गई हैं झाडिय़ां

जीई रोड में दक्षिण गंगोत्री से नेहरू नगर के मध्य सर्विस रोड में कुछ ही जगह पर कब्जा है। निगम के सर्विस रोड में जगह-जगह दरार है। इसके अलावा सडक़ में दोनों तरफ से झाडिय़ां बढ़ रही है। शाम होने के बाद निगम की इस सर्विस रोड से कोई नहीं गुजरता। इसमें अंधेरा पसरा रहता है। झाडिय़ों की वजह से कोई नजर नहीं आता।

यह भी पढ़े: BSP में ठेका श्रमिकों का निर्धारित सीपीएफकी राशि जमा नहीं कर रही एजेंसी, बैठक में कही यह बात