30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai Murder Case: मछली मार्केट में युवक के सिर पर सीमेंट का बोल्डर मारकर की थी हत्या, आरोपी 19 महीने बाद गिरफ्तार

Bhilai Murder Case: आरोपी कोरबा चिमनीभांठा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शाहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने मोहम्मद फिरोज की हत्या करना स्वीकार किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Bhilai Murder Case

Bhilai Murder Case: भिलाई के छावनी मछली मार्केट मोहम्मद फिरोज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी यह सोचकर मछली मार्केट पहुंचा था कि घटना को अब पुलिस भूल गई होगी, लेकिन 19 महीने बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें: CG Murder Case: खून से सनी थी युवक की लाश, देखकर लोगों ने कहा – अरे! भागो-भागो…पुलिस हुई हैरान

छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पुरानी फाइलों को पलट रहे थे। हत्या की फाइल को दोबारा खोला। मामले को सुलझानेे मुखबिर को अलर्ट किया। इस बीच पता चला कि कोरबा से एक युवक आया है। रात में मछली मार्केट में रहता है। तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। आरोपी कोरबा चिमनीभांठा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शाहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने मोहम्मद फिरोज की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पूर्व में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Crime News: भेड़-बकरियों की तरह परिवार के 5 लोगों को हथौड़ा और टंगिया से काट डाला, फिर फंदे पर झूल गया कातिल

Bhilai Murder Case: सिर पर बोल्डर पटका

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कोरबा से 10 दिन पहले ही भिलाई पहुंचा। वह घूम-घूम कर काम करता था और मछली मार्केट में सो जाता था। उसने बताया कि फिरोज भी घुमंतू था। दिन भर काम करता था। मछली मार्केट में वह भी सोता था। दोनों आस-पास ही सोते थे। फिरोज अक्सर कहता था कि मछली मार्केट में नहीं सोने दूंगा। सोना है तो अपनी बहन और मां को लाकर सुलाएगा। ऐसा बोलना शाहजाद के नागवार गुजरा। पास में ही सीमेंट का बोल्डर रखा था। उठाकर उसके सिर पर पटक दिया और मौके पर फरार हो गया।

Story Loader