
Bhilai Murder Case: भिलाई के छावनी मछली मार्केट मोहम्मद फिरोज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी यह सोचकर मछली मार्केट पहुंचा था कि घटना को अब पुलिस भूल गई होगी, लेकिन 19 महीने बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को हत्या के मामले में जेल भेज दिया।
छावनी थाना प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि पुरानी फाइलों को पलट रहे थे। हत्या की फाइल को दोबारा खोला। मामले को सुलझानेे मुखबिर को अलर्ट किया। इस बीच पता चला कि कोरबा से एक युवक आया है। रात में मछली मार्केट में रहता है। तत्काल टीम को मौके पर भेजा गया। आरोपी कोरबा चिमनीभांठा ट्रांसपोर्ट नगर निवासी शाहजाद खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने मोहम्मद फिरोज की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पूर्व में लूट की वारदात को भी अंजाम दिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी कोरबा से 10 दिन पहले ही भिलाई पहुंचा। वह घूम-घूम कर काम करता था और मछली मार्केट में सो जाता था। उसने बताया कि फिरोज भी घुमंतू था। दिन भर काम करता था। मछली मार्केट में वह भी सोता था। दोनों आस-पास ही सोते थे। फिरोज अक्सर कहता था कि मछली मार्केट में नहीं सोने दूंगा। सोना है तो अपनी बहन और मां को लाकर सुलाएगा। ऐसा बोलना शाहजाद के नागवार गुजरा। पास में ही सीमेंट का बोल्डर रखा था। उठाकर उसके सिर पर पटक दिया और मौके पर फरार हो गया।
Updated on:
19 May 2024 08:13 am
Published on:
18 May 2024 04:37 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
