7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhilai News: बीएसपी स्टील ठेका श्रमिकों को नहीं मिल रही पर्याप्त सुविधा, यूनियन ने इन मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन…

Bhilai News: श्रमिकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर महाप्रबंधक प्रभारी एचआर, औद्योगिक संबंध व ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को निदेशक प्रभारी बीएसपी के नाम से ज्ञापन सौंपा

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Aug 26, 2024

Bhilai News: Bhilai cg news latestnews chhattisgarhnews

Bhilai News: भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों को पर्याप्त जरूरी सुविधा नहीं दी जाती है। इसको लेकर यूनियन नेता समय-समय पर मांग करते रहते हैं। अब तक बीएसपी के सभी विभाग में नए एडब्ल्यूए की राशि तक नहीं दी जा रही है। वहीं स्टील ठेका श्रमिक यूनियन, इंटक के प्रतिनिधि मंडल ने ठेका श्रमिकों की सुविधाओं में बढ़ोतरी को लेकर महाप्रबंधक प्रभारी एचआर, औद्योगिक संबंध व ठेका प्रकोष्ठ जेएन ठाकुर को निदेशक प्रभारी बीएसपी के नाम से ज्ञापन सौंपा।

यह भी पढ़ें: बीएसपी के ठेका श्रमिकों को अब मिलेगा पूरा वेतन, कम दर पर नहीं दिया जाएगा ठेका

5 फीसदी आवास भत्ता

बीएसपी के उत्पादन व रखरखाव में नियमित कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को राज्य सरकार ने निर्धारित मूल वेतन का 5 फीसदी आवास भत्ता देने के लिए निदेशक प्रभारी के नाम से ज्ञापन सौंपा गया व जल्द से जल्द राऊरकेला स्टील प्लांट की तरह बीएसपी के ठेका श्रमिकों को भी मूल वेतन का 5 फीसदी आवास भत्ता दिया जाए।

नहीं मिल रहा एडब्ल्यूए

बीएसपी के ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची दिया जाए। ठेका श्रमिकों को सरकार से निर्धारित पूर्ण वेतन व 3700 रुपए एडब्ल्यूए की राशि वास्तविक रूप से नहीं दिया जा रहा है। ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची नहीं मिलने से उन्हें उनकी उपस्थिति के अनुसार वेतन, एडब्ल्यूए, सीपीएफ, ईएसआइसी की कटौती के बाद मिलने वाले वेतन की जानकारी नहीं हो पाती।

वेतन पर्ची मिले श्रमिकों को

अध्यक्ष संजय साहू ने निदेशक प्रभारी, बीएसपी के नाम से ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि सभी ठेका श्रमिकों को वेतन पर्ची व दुर्घटना बीमा की कॉपी और ईएसआइसी की पंजीयन कॉपी दी जाए। 10 लाख का दुर्घटना बीमा की कॉपी मिलने से श्रमिकों को यह मालूम होगा कि उनका बीमा कब तक का है या हुआ है कि नहीं। ईएसआइसी की पंजीयन की कॉपी दी जाए, ठेका श्रमिकों के परिवार के सदस्यों का पंजीयन के साथ सदस्यों का इलाज ईएसआइसी अस्पताल में आसानी से हो सके।

ठेका श्रमिकों को मिले हर गेट से जाने की सुविधा

इंटक ने फिर एक बार इस मांग को दोहराया है कि ठेका श्रमिकों को बीएसपी के हर गेट से आने जाने की सुविधा दी जाए। अब तक यह मांग प्रबंधन ने पूरी नहीं की है। ठेका श्रमिकों को घर के करीब के गेट से ड्यूटी जाने व निकलने का मौका नहीं मिलता है। वे दूर तक फेरा लगाकर अपने घर आते हैं।