भिलाई के IIT छात्र ने बनाई डायबिटीज की नई दवाई, इंसुलिन इंजक्शन से मरीजों को मिलेगी राहत, इतने दिनों तक रहेगा असर
भिलाईPublished: Jul 05, 2023 04:39:47 pm
CG Bhilai News : डायबिटीज के टाइप-1 और टाइप-2 मरीजों को अब हर दिन इंसुलिन के इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी।


भिलाई के IIT छात्र ने बनाई डायबिटीज की नई दवाई, इंसुलिन इंजक्शन से मरीजों को मिलेगी राहत, इतने दिनों तक रहेगा असर
CG Bhilai News : डायबिटीज के टाइप-1 और टाइप-2 मरीजों को अब हर दिन इंसुलिन के इंजेक्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। बल्कि वे सीधे इंसुलिन टैबलेट का उपयोग कर सकेंगे। इन मरीजों को बड़ी राहत देने के लिए आईआईटी भिलाई का रसायन विज्ञान विभाग ओरल इंसुलिन टैबलेट डेवलप कर रहा है। (cg news today) इस रिसर्च के पहले पड़ाव में आईआईटी ने इंसुलिन के इंजेक्शन का शरीर में असर बढ़ाने में सफलता हासिल कर ली है। अभी तक बाजार में मिलने वाले इंसुलिन का असर शरीर में सिर्फ 12 घंटों तक रहता है, जिससे मरीज को हर दिन इंसुलिन लेने की जरूरत पड़ती है।