
BHILAI
भिलाई. छावनी क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक की सरकारी वाहन 27 जुलाई 2019 की रात में चेक गश्त ड्यूटी में थी। 27 व 28 जुलाई के दरमियानी रात करीब 3.45 से 4.10 बजे के मध्य यह वाहन छावनी थाना के पोर्च में खड़ी थी। जहां से चोर ने सरकारी वाहन के दरवाजे साइड का लॉक तोड़कर वाहन में रखे मोबाइल, चार्जर, इमरजेंसी लैंप, घर की चाबी, सीएसपी का मैन पैक सेट, एंटीना, बैटरी चोर ने उड़ा दिया। चोरी गए सामान की कीमत करीब 30,000 रुपए आंकी जा रही है।
गश्त चेक करने निकले अधिकारी को भी नहीं बख्शा चोरों ने
आरक्षक योगेश कुमार श्रीवास्तव ने छावनी थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि वह नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर के वाहन चालक के पद पर कार्यरत है। 27 जुलाई २०19 को सीएसपी के साथ रात में चेक गस्त डयूटी के दौरान एएसपी, शहर ने थानों के लॉकअप चेकिंग व मुलजिम चेकिंग के निर्देश दिए, इस पर रात में करीब 3.45 बजे थाना छावनी पहुंचे।
भीतर पुलिस बाहर चोर
सीएसपी वाहन से उतरकर चेकिंग के लिए थाना के अंदर गए। जिसके बाद चालक ने थाना के सामने पोर्च में वाहन को खड़ी कर दिया। सीएसपी के डायरी मंगाने पर वाहन को लाक कर डायरी लेकर थाने के अंदर जाकर दिया। चेकिंग के बाद सीएसपी के साथ वाहन के आस पास आए। तब देखा कि वाहन का दाहिने ओर का दरवाजा (ड्रायवर साइड) का लॉक टूटा हूआ था और दरवाजा खुला हुआ था और वाहन के अंदर का सामान बिखरा था। वाहन में रखा एक मोबाइल, चार्जर, इमरजेंसी लैंप, चालक के घर की चाबी और सीएसपी का मैनपेक सेट (वायरलेस) मय एंटीना व एक बैटरी को पार कर दिया।
पहले चोर को तलाशा
27 जुलाई की घटना थी, लेकिन पुलिस ने पहले चोर की तलाश करने की कोशिश की। जब सप्ताहभर में उसकी जानकारी नहीं मिली, तो अंत में सोमवार को इस मामले में एफआईआर आरक्षक ने दर्ज करवाई। देरी की वजह उसने जरूरी काम से छुट्टी पर जाना बताया है। छावनी पुलिस धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
Published on:
06 Aug 2019 12:27 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
