31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: PM मोदी ने जिस अंडरब्रिज का 10 महीने पहले किया लोकार्पण, अब चलने लायक नहीं, 30 दिसंबर तक रहेगा बंद

CG News: 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। 10 माह के भीतर इस अंडरब्रिज की सड़क उखड़ गई है..

2 min read
Google source verification
CG News, Bhilai news

CG News: पुरानी भिलाई, सिरसा गेट चौक स्थित रेलवे अंडरब्रिज का 26 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल लोकार्पण किया था। 10 माह के भीतर इस अंडरब्रिज की सड़क उखड़ गई है। भीतर में नाली के उपर लगाई गई लोहे की पट्टी टूट चुकी है। रेलवे अब सिरसागेट चौक के अंडरब्रिज को 9 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मरमत के लिए बंद करने जा रहा है। इसका मरम्मत कार्य 30 दिसंबर को शाम 6 बजे तक पूरा कर लिया जाएगा। तब तक यह अंडरब्रिज बंद रहेगा। इसके विकल्प के तौर पर राहगीरों को चरोदा के अंडरब्रिज से होकर जाना होगा।

30 दिसंबर तक अस्थाई रूप से बंद

CG News: रेलवे के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के तहत आने वाले सिरसा अंडर ब्रिज (भिलाई-3) के मरम्मत कार्य के लिए 9 दिसंबर की सुबह 8 बजे से 30 दिसंबर की शाम 6 बजे तक अस्थाई रूप से बंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CG News: 15 नवंबर को PM मोदी करेंगे वर्चुअली जनजातीय गौरव दिवस का शुभारंभ..

डीआरएम से की थी शिकायत

अंडरब्रिज की टूटी जाली में दोपहिया चालक फंसकर भी गिर रहे हैं। अंडरब्रिज से पानी की निकासी के लिए नाली बनाकर, उसके ऊपर ग्रील का फ्रेम लगा दिया गया था। वह फ्रेम टूट चुका है। इसकी वजह से इस पर से गुजरने पर वाहन से गंदा पानी लोगों के कपड़ों तक पहुंच रहा था। इस मामले में भिलाई-चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने डीआरएम, रायपुर मंडल से शिकायत की थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द मरमत कार्य किया जाएगा। अब जाकर काम शुरू किया जा रहा है।

राहगीर कर रहे थे शिकायत

पुरानी भिलाई सिरसागेट से ग्राम सिरसाकला की ओर जाने वाले रास्ते में रेलवे ने करीब 13.50 करोड़ की लागत से अंडरब्रिज का निर्माण किया है। अंडरब्रिज का जब से निर्माण हुआ है, तब से लगातार इसमें पानी भर जाने की शिकायत मिल रही है। अंडरब्रिज के भीतर सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इस वजह से दोपहिया चालक कई बार गिर रहे हैं। इसको लेकर वे लगातार शिकायत कर रहे थे। अब जाकर उनकी मांग को रेलवे ने सुना है।

40 हजार से अधिक लोगों का आना-जाना

सिरसा गेट से हर दिन करीब 40 हजार से अधिक राहगीर आवाजाही करते थे। अंडरब्रिज बन जाने से इनकी संया में और इजाफा हुआ। भिलाई से बीएमवाय इलेक्ट्रिक शेड के लिए नौकरी पर जाने वाले भी इस रास्ते का ही उपयोग करने लगे हैं। एनएसपीसीएल व पीपीयार्ड में भी ड्यूटी करने वालों के लिए यह रास्ता ही बेहतर है। इस अंडरब्रिज से भारी वाहन 24 घंटे दौड़ रहे हैं। इस वजह से भी यह समय से पहले खराब होता जा रहा है। 20 दिनों तक अंडरब्रिज बंद रहेगा। इस दौरान राहगीरों को बीएमवाय चरोदा के रेलवे अंडरब्रिज का उपयोग करना होगा।