
भिलाई.भिलाई स्टील प्लांट में बुधवार की शाम ठेका श्रमिक चुम्मन लाल सोनवानी की 60 फीट ऊपर क्रेन में काम करने के दौरान मौत हो गई। गुरुवार को परिवार ने शव लेने से इंकार कर दिया। परिवार व समाज के लोगों ने कहा कि वे किस तरह से मान लें कि मौत हार्ट अटैक से हुई है।
कर रहा था क्रेन ऑपरेट
मौके पर यूनियन के नेता भी पहुंच गए। जिसके बाद ठेकेदार, यूनियन व पीडि़त परिवार के मध्य चर्चा शुरू हो गई है। भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में ठेका श्रमिक चुम्मन लाल सोनवानी शिपिंग एरिया में क्रेन नंबर-34 को ऑपरेट कर रहा था।
बुधवार को शाम करीब 7 बजे सूचना मिली कि वह क्रेन में बेहोश पड़ा हुआ था। ठेका श्रमिक को मेन मेडिकल पोस्ट लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात करीब ९.२० बजे शव को सेक्टर-9 हॉस्पिटल के मारच्यूरी में लेकर आए।
अचानक दी गई मौत की सूचना
सीटू के श्रमिक नेता योगेश सोनी ने कहा कि क्रेन ऑपरेटिंग करने का काम स्थाई नेचर का होता है। इसे नियमित कर्मियों से चलवाना चाहिए। अब सब कुछ पीएम व जांच के बाद साफ होगा। वहीं बेटा डेविड सोनवानी ने कहा कि पिता पूरी तरह से स्वस्थ थे, अचानक उनकी मौत होने की सूचना दी गई है।वे हैरान है कि आखिर मौत हुई कैसे।
पूरा परिवार का पालन पोषण चुम्मन के भरोसे चल रहा था, अब वे सड़क पर आ जाएंगे। आखिर प्रबंधन की जवाबदारी है कि पीडि़त परिवार की दिक्कत को सुने।ठेकेदार तक मौके पर नहीं पहुंचा है। मौके पर सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्माभी पहुंचे।
परिवार कर रहा स्थाई नौकरी की मांग
पीडि़त परिवार स्थाई नौकरी की मांग कर रहा है। वह बीएसपी या एचएससीएल में आश्रित परिवार के एक सदस्य की नौकरी मांग रहा है। इस मांग के साथ शव को लेने से इंकार कर दिया है।दोपहर १.३० बजे तक इस बात को लेकर सेक्टर-9 मारच्र्युरी में चर्चा चल रही है।
Published on:
18 Jan 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
