21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई इस्पात संयंत्र हादसा : सीइओ एम रवि निलंबित

भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे के बाद हटाए गए सीइओ एम रवि को अब निलंबित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
Bhilai Patrika

Suspended CEO M Ravi

भिलाई . भिलाई इस्पात संयंत्र हादसे को लेकर केंद्रीय इस्पात मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई की है। हादसे के बाद हटाए गए सीइओ एम रवि को अब निलंबित कर दिया गया है। साथ ही दुर्गापुर के सीइओ अरुण कुमार रथ को भिलाई में सीइओ का पूर्ण दायित्व दिया गया है। पहले रथ को दुर्गापुर के साथ भिलाई का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। इधर, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। सेक्टर-९ अस्पताल के आइसीयू में भर्ती इएमडी डिपार्टमेंट के सीनियर टेक्नीशियन सत्यविजय की उपचार की दौरान गुरुवार को सुबह मौत हो गई।

नए सीइओ ज्वाइन करते ही पहुंचे मौके पर
एम रवि की जगह आए नए प्रभारी सीईओ एके रथ ने गुरुवार को पदभार संभालते ही सबसे पहले प्लांट में घटना स्थल का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों से घटना को लेकर चर्चा की। उनके पहले दिन का ज्यादा समय घटना स्थल का मुआयाना और वहां के कर्मचारियों से बातचीत में बीता। वे कर्मचारियों के मन से खौफ को दूर करने का प्रयास भी करते रहे।
तीन समितियों ने शुरू की जांच
इस हादसे की तीन समितियों ने जांच शुरू कर दी है। सेल की गठित दो सदस्यीय जांच समिति ने गुरुवार को घटना स्थल का दौरा किया। वहां की स्थिति की फोटोग्राफी की। यह समिति सात दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेगी। औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग भी जांच कर रहा है। विभाग के उपसंचालक केके द्विवेदी ने बीएसपी के इएमडी डिपार्टमेंट के तीन अधिकारियों को बयान दर्ज किया। इस विभाग के मुबंई मुख्यालय से भी दो वरिष्ठ अधिकारी जांच करने आए हैं। वे अपनी रिपोर्ट सीधे मुख्यालय में सौंपेगे। घटना की दंडाधिकारी जांच भी शुरू हो गई है। जांच एडीएम संजय अग्रवाल कर रहे हैं।

कोक ओवन में विस्फोट से नौ की मौके पर हो गई थी मौत

संयंत्र के कोक ओवन बैटरी कॉम्पलेक्स 11 की गैस पाइपलाइन में विस्फोट हो जाने से नौ कर्मियों की मौके पर मौत हो गई थी। चार ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अभी दस कर्मियों का इलाज संयंत्र के अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में इस्पात मंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीइओ को हटा दिया था और जीएम-डीजीएम को निलंबित कर दिया था।