9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई, औद्योगिक क्षेत्र की खूबसूरती पर कब्जे का ग्रहण

औद्योगिक क्षेत्र, भिलाई के लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में सड़क, ड्रेनेज, पार्क व अन्य सुविधा के लिए शासन ने 257.01 एकड़ जमीन छोड़ रखी है। डीआईसी और नगर निगम, भिलाई ने ग्रीन बेल्ट के लिए तय जमीन को चिंहित कर वहां बोर्ड नहीं लगाया।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Jul 05, 2024

शासन ने इस्पात नगरी भिलाई में 1213 प्लाट, उद्योग लगाने के लिए आवंटित किए हैं। इसके अलावा यहां की हरियाली व खूबसूरती को बनाए रखने विशाल भूखंड खाली रखा था। 43 साल के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में कब्जे का खेल धीरे-धीरे चलता रहा। इस पर ध्यान जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के अफसरों ने दिया और न नगर निगम के अधिकारियों ने। अब हालात यह है कि उद्योग की चिमनियों से प्रदूषण तो उगल रहा है, लेकिन हरियाली कहीं नजर नहीं आती।

सड़क पर कब्जा

औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों को शासन ने चौड़ी सड़क इस वजह से दी थी, ताकि बाहर से आने वाले भारी वाहनों को किसी तरह की दिक्कत न हो। यहां की 80 फीट सड़क कब्जे का शिकार हो गई है। इसकी वजह से एसीसी से बोगदा पुलिया जाते समय भारी वाहनों को परेशानी हो रही है। वहीं पावर हाउस चौक से नंदिनी रोड में भी सड़क से लगे ग्रीन लैंड पर कब्जा कर लिया गया है। यहां तो होटल तक संचालन किया जा रहा है।

सड़कों के किनारे बढ़ा कब्जा

नंदिनी रोड से ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले रास्ते में भी उद्यमियों व लोगों ने सड़क से लगी जमीन पर कब्जा कर लिया है। इन रास्तों के दोनों ओर पौध रोपण किया जाता, तो औद्योगिक क्षेत्र में हरियाली नजर आती। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगों के प्लाट में खटाल संचालित हो रहा है। इससे सड़कों पर कब्जा के साथ-साथ नियमों की भी धज्जियां उड़ रही है। औद्योगिक क्षेत्र, हथखोज में उद्योगों के बीच-बीच में स्थित खाली जमीन पर छोटे व बड़े दुकान, आवास तान दिया गए हंै। कंपनी में काम करने वाले मजदूर इसमें रहते हैं। ठेला व छोटे दुकानों में पान, चाय ठेला चल रहा है। हेवी व लाइट इंडस्ट्रियल एरिया में पिछले 14 साल के दौरान कब्जे में सौ फीसदी इजाफा हुआ है।

यह है रास्ता

औद्योगिक क्षेत्र में पार्क, ग्रीन बेल्ट, नाली, सड़क के लिए तय जमीन को कब्जा से मुक्त करने बड़ा अभियान छेडऩे की जरूरत है। इसके लिए निगम, डीआईसी और प्रशासन की टीम कार्रवाई करने निकल जाए, तो सारे कब्जे खाली किए जा सकते हैं। इससे पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कार्य किया जा सकता है। बीएसपी क्षेत्र में जिस तरह से कुछ कब्जों को पुलिस की मदद से खाली किया जा रहा है।

निगम व पुलिस के सहयोग से किया जाएगा कब्जा मुक्त

सुमन एक्का, प्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, दुर्ग ने बताया कि निगम और पुलिस प्रशासन के सहयोग से औद्योगिक क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त करना है। इसके लिए कब्जा करने वालों को नोटिस जारी किया गया है।