24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने बीच सड़क गाड़ी से उतारकर कहा, माननीय अब नहीं चलेगी आपकी नेतागिरी

आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रविवार को गाडिय़ों में नंबर की जगह पदनाम लिखवाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Oct 08, 2018

patrika

पुलिस ने बीच सड़क गाड़ी से उतारकर कहा, माननीय अब नहीं चलेगी आपकी नेतागिरी

भिलाई. आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रविवार को गाडिय़ों में नंबर की जगह पदनाम लिखवाने वाले वाहन चालकों की धरपकड़ की। पहले दिन विभिन्न राजनीतिक दलों के ऐसे 125 पदाधिकारी पकड़ में आए। पुलिस ने तत्काल सभी के वाहनों की नंबर प्लेट उतरवाए दिए। यह अभियान अभी जारी रहेगा।

शहर में बनाए 20 चेकिंग प्वॉइंट
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि वाहनों की जांच के लिए पुलिस ने शहर के 20 चौक-चौराहों पर चेकिंग प्वॉइंट बनाए थे। यातायात निरीक्षक, उप निरीक्षक और सहायक उप निरीक्षकों की टीम ने दिनभर में करीब 600 वाहनों की जांच की। इनमें 325 वाहन आड़े-तिरछे नंबर लिखवाने मिले। इसके अलावा 125 वाहन ऐसे थे जिनमें काली फिल्म लगी हुई थी।

नेताओं को दी सलाह करें आचार संहिता का पालन
हूटर का भी इस्तेमाल चालक कर रहे थे। बिना सीट बेल्ट बांधे कार चला रहे और दोपहिया में तीन सवारी करते हुए 200 वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। सभी वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूल किया गया। राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को समझाइश भी दी गई कि वे आचार संहिता का पालन करें। पार्टी का प्रचार करने वाले झंडे व चिन्ह लगाकर न घूमें।

आड़े-तिरछे नंबरों पर कार्रवाई जारी
ट्रैफिक पुलिस आड़े-तिरछे लिखे नंबर वाली प्लेटों पर कार्रवाई कर रही है। साथ ही अब आचार संहिता लगने के बाद पदनाम वाली पार्टी की पट्टी को भी हटाया जा रहा है। एएसपी ट्रैफिक बलराम हिरवानी ने बताया कि नंबर प्लेट पर नम्बर के अलावा कुछ भी लिखा पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। पार्टी का सिम्बॉल लगाने वालों को भी नहीं छोड़ा जाएगा। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।