
बाराती वाहन की दुर्घटना
Bhilai news: शादी-ब्याह के सीजन में हर साल बाराती गाड़ियों के दुर्घटना की खबरें सामने आती हैं। खुशियों का माहौल पलभर में गम में बदल जाता है। अधिकतर मामलों में ड्राइवर शराब के नशे में होता है। ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में पुलिस सख्ती नहीं दिखाती। बारात गाड़ियां ओवर स्पीड दौड़ती हैं, इस वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। पैसे के लालच में लगातार वाहन चलाने के कारण कई बार ड्राइवर को झपकी आती है और दुर्घटना हो जाती है।
वाहन में बैठने वाले परिवार के सदस्य ये भी ध्यान रखें कि गाड़ी की क्षमता से अधिक सवारी तो नहीं है। ड्राइवर के पास बैठे व्यक्ति को झपकी तो नहीं आ रही। यात्रा के दौरान सुबह 4 से 5 बजे के बीच गाड़ी न चलाएं। चालक को झपकी आ रही है तो उसे साइड में खड़ी कर आराम करने के लिए कहें। वहीं पिकअप से यात्रियों को ढोने से भी हादसे हो रहे हैं। इसकी भी एक बड़ी वजह शराब है। पिछले वर्ष दुर्ग जिले में पिकअप से 14 हादसे हुए थे।
क्षमता से अधिक सवारी भर कर चलने से हादसा
बुधवार रात धमतरी से बोलेरो में सवार होकर बारात बालोद जा रहा था। इसी बीच वाहन का पुरुर एनएच-30 पर ट्रक से आमने-सामने भिडंत हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के मासूम समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस की जांच में ओवर स्पीड कारण सामने आया। प्रदेशभर में शादी के सीजन में लगातार ऐसी घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए परिवार और पुलिस दोनों को पहल करनी होगी।
पिकअप से लगातार हो रहे हादसे
वर्ष 2022 में 14 हादसे पिकअप से परिवहन के दौरान हुए। इनमें 38 लोग घायल हुए, 5 की जान गई। इन हादसों की वजह ड्रंक एंड ड्राइव (शराब पीकर गाड़ी चलाना) रहा। साथ ही क्षमता से अधिक सवारी भरना एक कारण है। ये वाहन बारात और मजदूरों के लेकर जाने वाले थे। इस वर्ष 2023 में एक हादसा पाटन ब्लॉक में हुआ, ट्रैक्टर पर सवार लोग मड़ई मेला जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।
10 घायल हुए थे।
पिकअप और बाराती वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक 160 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उनके लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी हुई है।
सतीश ठाकुरडीएसपी, ट्रैफिक
Published on:
05 May 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
