28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालोद हादसे के बाद पुलिस का बड़ा फैसला, अब जांच के बाद ही आगे बढ़ेगी बाराती वाहन

Chhattisgarh news: वाहन में बैठने वाले परिवार के सदस्य ध्यान रखें कि चालक शराब पीकर वाहन तो नहीं चला रहा है। ड्राइवर रात में सोया है या नहीं, इसकी जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलें।

2 min read
Google source verification
 बाराती वाहन की दुर्घटना

बाराती वाहन की दुर्घटना

Bhilai news: शादी-ब्याह के सीजन में हर साल बाराती गाड़ियों के दुर्घटना की खबरें सामने आती हैं। खुशियों का माहौल पलभर में गम में बदल जाता है। अधिकतर मामलों में ड्राइवर शराब के नशे में होता है। ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में पुलिस सख्ती नहीं दिखाती। बारात गाड़ियां ओवर स्पीड दौड़ती हैं, इस वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही हैं। पैसे के लालच में लगातार वाहन चलाने के कारण कई बार ड्राइवर को झपकी आती है और दुर्घटना हो जाती है।

वाहन में बैठने वाले परिवार के सदस्य ये भी ध्यान रखें कि गाड़ी की क्षमता से अधिक सवारी तो नहीं है। ड्राइवर के पास बैठे व्यक्ति को झपकी तो नहीं आ रही। यात्रा के दौरान सुबह 4 से 5 बजे के बीच गाड़ी न चलाएं। चालक को झपकी आ रही है तो उसे साइड में खड़ी कर आराम करने के लिए कहें। वहीं पिकअप से यात्रियों को ढोने से भी हादसे हो रहे हैं। इसकी भी एक बड़ी वजह शराब है। पिछले वर्ष दुर्ग जिले में पिकअप से 14 हादसे हुए थे।

यह भी पढ़े: Dhamtari news: मालवाहक वाहनों से ढो रहे बाराती, पुलिस की उदासीनता कभी भी पड़ सकती है भारी

क्षमता से अधिक सवारी भर कर चलने से हादसा

बुधवार रात धमतरी से बोलेरो में सवार होकर बारात बालोद जा रहा था। इसी बीच वाहन का पुरुर एनएच-30 पर ट्रक से आमने-सामने भिडंत हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के मासूम समेत 11 लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। पुलिस की जांच में ओवर स्पीड कारण सामने आया। प्रदेशभर में शादी के सीजन में लगातार ऐसी घटनाएं होती हैं। इसे रोकने के लिए परिवार और पुलिस दोनों को पहल करनी होगी।

पिकअप से लगातार हो रहे हादसे

वर्ष 2022 में 14 हादसे पिकअप से परिवहन के दौरान हुए। इनमें 38 लोग घायल हुए, 5 की जान गई। इन हादसों की वजह ड्रंक एंड ड्राइव (शराब पीकर गाड़ी चलाना) रहा। साथ ही क्षमता से अधिक सवारी भरना एक कारण है। ये वाहन बारात और मजदूरों के लेकर जाने वाले थे। इस वर्ष 2023 में एक हादसा पाटन ब्लॉक में हुआ, ट्रैक्टर पर सवार लोग मड़ई मेला जा रहे थे। सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई।

यह भी पढ़े: Chhattisgarh road accident news: धमतरी जिले में एक परिवार के एक साथ 10 लोगों की मौत की यह पहली घटना हैं, जिसने जिलेवासियों को झकझोर कर रख दिया है।

10 घायल हुए थे।

पिकअप और बाराती वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। ड्रंक एंड ड्राइव वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं। अब तक 160 के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उनके लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी हुई है।

सतीश ठाकुरडीएसपी, ट्रैफिक