सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय से रैली की रूप में कलक्टोरेट जाकर नामांकन दाखिल जिला भाजपा अध्यक्ष टावरी ने बताया कि पार्टी आलाकमान ने उनके नेतृत्व में प्रत्याशी चयन के लिए समिति बनाई थी। समिति के सामने पांच लोगों ने दावेदारी पेश की थी। दावेदारों में किसी एक नाम के चयन के लिए समिति ने योग्यता, क्षमता व जीत संभावना सहित कइ बिन्दुओं पर पड़ताल की। इसके अलावा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने रायशुमारी की गई। इसके बाद प्रत्याशी के नाम का चयन किया गया। उन्हों बताया कि छगनलाल को प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। साहू सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय से रैली की रूप में कलक्टोरेट जाकर नामांकन दाखिल करेंगे।
अब तक केवल दो नामांकन
जिला पंचायत के खाली पद के लिए अब तक केवल दो नामांकन दाखिल किए गए हैं। दोनों नामांकन एक दिन पहले शनिवार को दाखिल किए गए थे। सबसे पहले कांग्रेस के अशोक साहू और उसके बाद बसपा की अश्विनी साहू ने नामांकन दाखिल किया था।
सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन
सोमवार को त्रि-स्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों के लिए नामांकन दाखिले का आखिरी दिन होगा। सोमवार को दोपहर तीन बजे तक नामांकन लिए जाएंगे। पंचायतों के सरपंच व पंचों के रिक्त पदों के लिए भी इसी के साथ नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।