Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fraud News: जीजा-साली की मिलीभगत! लाखों रुपए की जमीन में तिकड़मबाजी कर बनाए फर्जी कागजात, फिर…

Fraud News: सीएसपी ने बताया कि कन्हैया शर्मा ने साधना देवी की जगह दो अन्य महिलाओं को रजिस्ट्रार ऑफिस लेकर गया और उन्हें साधना देवी बताकर जमीन की रजिस्ट्री दूसरे व्यक्ति के नाम किया और बेच दिया।

2 min read
Google source verification
Fraud News: जीजा-साली की मिलीभगत! लाखों रुपए की जमीन में तिकड़मबाजी कर बनाए फर्जी कागजात, फिर...

Fraud News: कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक ही जमीन को 7 लोगों को बेचने वाले आरोपी कन्हैया शर्मा (67) पिता स्व. मिश्री लाल व सहयोगी रजनी रत्नम (59) पति के रत्नम को स्मृति नगर चौकी पुलिस ने गिरतार कर लिया है। रजनी आरोपी कन्हैया शर्मा की डेढ़सास यानी कन्हैया की पत्नी की बड़ी बहन है। पुलिस ने बताया कि आरोपी कन्हैया व उसकी डेढ़सास रजनी के खिलाफ साधना देवी व एस देवी ने पुलिस में शिकायत की थी।

Fraud News: जीजा-साली पर अपराध दर्ज

शिकायत के मुताबिक कोहका स्थित साधना देवी व एस देवी की जमीन को आरोपी कन्हैया शर्मा द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जमीन को संतोष खण्डूजा के पास बेच दिया। आरोपी ने अपनी डेढ़ सास के रजनी रत्नम व एक अन्य एक महिला को साधना देवी व एस देवी बनाकर खड़ा कर दिया। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया।

यह भी पढ़ें: CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने आरोपियों की तालाश कर गिरतार करने टीम गठित की। पुलिस की टीम कन्हैया शर्मा व सहयोगी की तालाश में रजनी के मायके अहिवारा वार्ड-6 में जाकर दाबिश देकर पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपीयों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीयों को गिरतार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गुरूविन्दर सिंह संधु, कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, मीरा वर्मा शामिल रही।

50 लाख की जमीन का फर्जीवाड़ा

Fraud News: मुखबिर की सूचना पर इस बात की जानकारी पुलिस को मिली कि कन्हैया शर्मा ने अपने साले की पत्नी के. रजनी रत्नम और एक अन्य महिला को रजिस्ट्रार ऑफिस लेकर गया था। के. रजनी रत्नम को उसने साधना देवी बनाया और दूसरी महिला एस देवी, साधना देवी की बहन बनाया। आरोपी महिला अपने मायके अहिवारा वार्ड 06 थाना नंदिनी में दबिश दी। के रजनी रत्नम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। जमीन की कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई जा रही है।