
हादसा : अज्ञात वाहन ने BSP कर्मचारी को कुचला, इलाज के दौरान मौत, सदमें में परिवार
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएचएम कर्मी मोहम्मद सिद्दीकी 17 सितंबर को दोपहर में जवाहर उद्यान के समीप सड़क में किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल हो गए थे। उनके सिर व कंधे पर चोट लगी थी। घायल को सेक्टर-9 अस्पताल में दाखिल किया गया था। सिटी स्कैन करने के बाद गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को सुबह करीब 10.20 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मृतक का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा। वे एम पॉकेट, मरोदा सेक्टर में रहते थे। इधर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं कर्मियों ने जल्द इस सड़क में डिवाइडर बनाने की मांग की है।
मौके का जायजा लेने पहुंची पुलिस
बीएसपी कर्मी को जिस स्थान पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी थी, उसका जायजा लेने मंगलवार को पुलिस की टीम पहुंची। स्थल देखने के बाद साफ हुआ कि यह घटना नेवई थाना क्षेत्र की है। घायल को अस्पताल तक लेकर जाने वाले संयंत्र कर्मी ने ही घटना स्थल की जानकारी पुलिस को दी।
विभाग के अधिकारी के सामने जोड़ा हाथ
बीएसपी में जल प्रबंधन विभाग के कर्मी सीटू के सचिव अजय कुमार सोनी ने मंगलवार को सेक्टर-9 में बीएसपी, सीएचएम विभाग के एचओडी, जीएम व अन्य अधिकारी के सामने हाथ जोड़कर कहा कि इस सड़क पर डिवाइडर बनवा दीजिए। बोरिया गेट से चोपड़ा पेट्रोल पंप के बीच कई बार सड़क हादसा हो चुका है। जवाहर उद्यान के सामने उन्होंने अब तक 4 बीएसपी कर्मी को सड़क हादसे में घायल होने पर, उठाकर सेक्टर-9 पहुंचाया है। इसमें से एक कर्मी की मौत भी हो गई। कम से कम अब बीएसपी प्रबंधन इस चौड़ी सड़क में डिवाइडर बना दे।
हादसे के बाद कोई नहीं आ रहा था मदद के लिए
जवाहर उद्यान के करीब हुए इस सड़क हादसे में घायल बीएसपी कर्मी गिरा पड़ा था। तब यहां से गुजरने वाला कोई मदद को नहीं आ रहा था। बीएसपी कर्मी अजय सोनी ने उनको उठाकर बैठाया। एंबुलेंस बुलाकर साथ में सेक्टर-9 अस्पताल लेकर गए। यहां दाखिल करवाए।
सीसीटीवी कैमरा लगाने 5 साल से चल रही चर्चा
बीएसपी के प्रमुख चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात पिछले 5 साल से चल रही है। संयंत्र के भीतर इस बीच जगह-जगह कैमरे लगा दिए गए। अब तक टाउनशिप में कैमरा नहीं लगाए हैं। सीसीटीवी कैमरा लगा होता तो किस वाहन ने ठोकर मारी है, उसका खुलासा आसानी से हो जाता।
5 हजार से अधिक कर्मी इस राह से जाते हैं ड्यूटी
भिलाई इस्पात संयंत्र में काम करने वाले करीब 5,000 कर्मी इस राह से ही ड्यूटी जाते हैं। इसमें मरोदा सेक्टर, रुआबांधा सेक्टर, सेक्टर-5, सेक्टर-10, हॉस्पिटल सेक्टर, तालपुरी, ईडी व एमडी बंगला समेत अन्य क्षेत्र के लोग शामिल हैं। ये सभी बीएसपी के बोरिया गेट या मेन गेट से ड्यूटी जाते हैं। इस राह में भारी वाहन भी दौड़ता है।
Published on:
20 Sept 2023 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
