2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भिलाई स्टील प्लांट के मदर मिल ने पूरा किया 60 साल का सफर

ब्लूमिंग व बिलेट मिल ने क्षमता से बेहतर किया उत्पादन.

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Abdul Salam

Nov 11, 2019

भिलाई स्टील प्लांट के मदर मिल ने पूरा किया 60 साल का सफर

भिलाई स्टील प्लांट के मदर मिल ने पूरा किया 60 साल का सफर

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के स्थापना काल से ही ब्लूमिंग व बिलेट मिल ने बिलेट व ब्लूम्स की रोलिंग करता आ रहा है। संयंत्र का यह पहला मिल है, जहां एसएमएस-1 के इंगट को गर्म कर बिलेट व ब्लूम्स की रोलिंग की जाती है। इन्हीं सेमि फिनिश्ड उत्पादों से संयंत्र के शुरूआती काल में रेल मिल, मर्चेन्ट मिल व वायर रॉड मिल का प्रचालन किया जाता रहा। जहां रेल्स, स्ट्रक्चरल्स, राड्स व वायर रॉड्स, एंगल, चैनल्स, बीम्स का निर्माण किया जाता है। यही वजह है कि इसे मदर मिल के रूप में जाना जाता रहा है।

बीबीएम मर्चेंट मिल व वायर रॉड मिल के लिए जीवनदायिनी
12 नवंबर, 1959 को इस मिल की स्थापना की गई थी। यह मिल 12 नवम्बर, 2019 को अपने उत्पादन यात्रा का 60 साल पूरा करने जा रही है। संयंत्र के विस्तार के साथ अक्टूबर, 1967 में इसकी क्षमता में इजाफा करते हुए 2.5 मिलियन टन कर दी गई। यह एक अहम मील के पत्थर साबित हुआ। बीबीएम मर्चेंट मिल व वायर रॉड मिल के लिए जीवनदायिनी बनी हुई है। इसके रोल्ड बिलेट्स का उपयोग इन मिलों में बखूबी किया जा रहा है।

स्थापित किया कीर्तिमान
60 साल की अपनी इस यात्रा में बीबीएम ने अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मार्च, 1976 में 25 मिलियन टन के संचयी उत्पादन को प्राप्त कर नए कीर्तिमान रचा। इसी क्रम में कीर्तिमान के अगले पायदान में जून, 1988 में इसने 50 मिलियन टन के संचयी उत्पादन तक पहुंचा। उत्पादन के विभिन्न कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए 10 अगस्त, 1999 में 75 मिलियन टन के संचयी उत्पादन को हासिल कर लिया। इसी प्रकार 1 जनवरी, 2010 का दिन बीबीएम के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जब उसने 100 मिलियन टन के उत्पादन को पार किया। पुरानी मिल होने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय प्रणालियों को अपनाने में भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। गुणवत्ता के लिए दिए जाने वाले आईएसओ-9002 के प्रमाणन को प्राप्त करने में सफल रहा।

उत्पादन में बनाया रिकार्ड
बीबीएम की टीम के हौसले की वजह से दैनिक, मासिक और वार्षिक कीर्तिमान स्थापित करने में कामयाब हुआ है। इसके बिलेट मिल ने जनवरी, 2002 में 1,90,025 टन बिलेट के मासिक उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया। इसी प्रकार बीबीएम ने साल 2003-04 में 2,30,650 टन निर्यात करने का भी कीर्तिमान स्थापित किया। इसी प्रकार वर्ष 2005-06 में ब्लूमिंग मिल ने 25,85,490 टन तथा बिलेट मिल ने 20,53,455 टन वार्षिक उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाया।

121.50 एमटी कर चुका उत्पादन
बीएसपी उत्पादन की यह धारा 60 साल में अविरल जारी है। अब तक ब्लूमिंग व बिलेट मिल ने कुल 121.50 मिलियन टन संचयी उत्पादन कर चुका है। बीबीएम बिरादरी ने इन 60 साल में अपने जोश, जुनून व तकनीकी कौशल से इस मिल को नए कीर्तिमानों के साथ गतिशील रखा है।