15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीएसपी में जल्द ही अन्य स्टेशनों में भी निजी पायलट चलाएंगे लोको

भिलाई इस्पात संयंत्र की 10 लोको पहले ही ठेके पर चल रही है। प्रबंधन द्वारा 16 और लोको को निजी हाथों में देने टेंडर निकाला गया था।

2 min read
Google source verification
BSP,Bhilai news,bhilai steel plant,Sail BSP

भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र की १० लोको पहले ही ठेके पर चल रही है। प्रबंधन द्वारा १६ और लोको को निजी हाथों में देने टेंडर निकाला गया था। लोको संचालन का टेंडर शुक्रवार को ओपन किया जाना था। प्रबंधन इसे अब एक सप्ताह बाद ओपन करेगा। इसके बाद इन लोको का संचालन निजी ऑपरेटर करेंगे।

ब्लास्ट फर्नेस में ऑपरेटरों की ड्यूूटी

बीएसपी खर्च में कटौती करने नए साल से यह पहल कर रही है। यहां काम करने वाले अनुभवी ऑपरेटरों को ब्लास्ट फर्नेस में ड्यूूटी पर लगाया जाएगा। बीएसपी ८ जनवरी से से ब्लास्ट फर्नेस-८ से उत्पादन शुरू करने की तैयारी में जुटी है। वहीं दूसरी ओर अनुभवी २२ लोको ऑपरेटरों का ट्रांसफर ब्लास्ट फर्नेस में किया गया है। नए टारपीडो लेडल को लेकर वे चलेंगे।

10 लोको का संचालन कर रही है एचएससीएल
बीएसपी में चलने वाली १० लोको का संचालन पहले ही एचएससीएल कर रही है। नए वर्ष से यह काम मेकॉन के माध्यम से संचालित किया जाना है। इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

कास्ट कटौती में जुटा प्रबंधन
भिलाईइस्पात संयंत्र प्रबंधन पर कास्ट कटौती को लेकर खासा दबाव है।वे चाहते हैं कि किसी तरह नियमित कर्मियों को सीधे उत्पादन क्षेत्र से जोड़ा जाए और दूसरे सारे कार्य ठेकेदारों के माध्यम से करवाया जाए।इससे नियमित कर्मियों की संख्या कम हो जाएगी और खर्च में भी खासी कटौती हो जाएगी।

इन स्टेशनों की लोको जा रही ठेकेदारों के हाथ
बीएसपी ने १६ लोको का टेंडर निकाला था, जिसे खोलने की तैयारी की जा रही है।निजी हाथों में जिन स्टेशनों के लोको को दिया जा रहा है, उसमें रॉ मटेरियल स्टेशन, ओपन हर्थ, कंट्रोल के मध्य चलने वाले लोकों हैं। ओपन हर्थ में ८ लोको, रॉ मटेरियल स्टेशन में ६ लोको व कंट्रोल में २ लोको को चलाया जाएगा।

१६ लोको का संचालन करने लगेंगे १७० ठेका श्रमिक
१६ लोको संचालन का काम आउट सोर्सिंग पर दिएजाने से करीब १७० श्रमिक को काम मिलेगा। ठेका कंपनी इस कार्य के लिए पोर्टर व लोको ऑपरेटर दोनों को साथ में रखेगी।

काम न हो प्रभावित
टेंडर प्रक्रिया को प्रबंधन तेजी से कर रहा है, दरअसल प्रबंधन चाहता है कि ब्लास्ट फर्नेस-8 शुरू होने के साथयह काम भी अंतिम रूप ले ले। लोको पायलटों का तबादला हो चुका है, वे नए फर्नेस की ओर दौडऩे वाली लोको का संचालन करने लगेंगे। तब पुराने तीन स्टेशनों के काम पर असर नहीं पडऩा चाहिए।