18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA final result: सीए-सीपीटी में भी भिलाई के छात्रों ने मारी बाजी

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया ने सीए एक्जाम फाइनल के रिजल्ट जारी किए। नवंबर 17 में हुई परीक्षा में भिलाई से 50 छात्रों को सफलता मिली है।

2 min read
Google source verification
CA final result

भिलाई.आईसीआईई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया) ने सीए एक्जाम फाइनल के रिजल्ट जारी किए। नवंबर 17 में हुई इस परीक्षा में भिलाई चैप्टर से 50 छात्रों को सफलता मिली है। इन छात्रों में ज्यादातर ने फस्र्ट टर्म के एग्जाम को पास किया। जबकि पूरे 8 पेपर को क्लीयर करने वालों में शहर के महावीर जैन और निशी खंडेलवाल का नाम शामिल है। इसी कड़ी में शाम को ही सीए-सीपीटी का भी रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें शहर के युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसमें मिनल बिंदल, पायल मित्तल, और सुनिधि अग्रवाल सहित सम्यक जैन ने अच्छे अंक प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया।

फस्र्ट टर्म का अच्छा रिजल्ट
सीए भिलाई चैप्टर के उपाध्यक्ष सीए पीयूष जैन ने बताया कि भिलाई चैप्टर का रिजल्ट पिछले वर्ष से बेहतर आया है। हालांकि देर से रिजल्ट जारी होने के कारण ओवर ऑल रिजल्ट नहीं मिल पाया पर फस्र्ट टर्म के एग्जाम में ज्यादा छात्रों को सफलता मिली। जबकि एक साथ पूरे 8 पेपर देकर उत्तीर्ण होने वाले दो छात्र हैं। उन्होंने बताया कि कई छात्र पहले सेकंड टर्म का पेपर क्लीयर करते हैं और कुछ फस्र्ट टर्म का। ऐसे में पूरे रिजल्ट का विश्लेषण करने के बाद ही पूरा रिजल्ट पता चलेगा।

सीए-सीपीटी में बेहतर रिजल्ट
सीए-सीपीटी का भी रिजल्ट बुधवार शाम जारी हुआ। इसमें भी शहर के युवाओं का बेहतर रिजल्ट रहा। सीए-सीपीटी की तैयारी करा रहे एबीएस के अभिषेक राय ने बताया कि उनकी संस्था से 46 स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 35 छात्रों को सफलता मिली। इनमें मिनल बिंदल ने 200 में से 159 अंक हासिल किए। जबिक सुनीति अग्रवाल ने 157 और पायल मित्तल ने 156 अंक हासिल किए। इसके साथ ही अन्य कई छात्रों के अंक 70 प्रतिशत से अधिक हैं। प्रोफेशनल कॅरियर के डॉयरेक्टर संतोष राय ने बताया कि उनकी सेंटर से 30 छात्र परीक्षा में बैठे थे जिसमें से 18 को सफलता मिली। जिसमें बिलासपुर के सम्यक जैन को 154 अंक मिले हैं।

ये रहे सफल
फस्र्ट टर्म- दिशा खंडेलवाल, वैभव बागड़ी, भारती पितांबरचंदानी, अंकिता अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, अंशुल कोचर, मनीष श्रीवास, विकास चौरसिया, अंकित जय जैन, आशीष जैन, प्रिया नाहटा, भावेश बागवार, रिती टंडन, निधि देशमुख, भाव्या शाह, डॉली मध्यानी, निलेश जैन, श्रद्धा सेठिया, श्रुति आसटकर, गणेश मोटलानी, अंजय नायक, खुशबू अग्रवाल, यश कोटडिय़ा, जसप्रीत कौर, अपूर्वा पांडेय, ऋषभ जैन, समृद्धि जोशी, गुलशन वर्मा, विपुल भंडारी, राहुल सिंह राजपूत सेंकड टर्म शुभम बोहरा, प्रियल अग्रवाल, श्रद्धा मल्होत्रा, लिभिना कुट्टी, अपूर्वा गुप्ता, मोनिका साहू, सौरभ श्रीवास्तव, अजय चौरडिय़ा, जूही दास, प्रशाक कुमार गोयल, अंकित ,आरती मंजर, आशिना अग्रवाल, सचिन जैन, दिव्या अग्रवाल, अंकित जैन, श्रुति चौधरी।