
CBSE Result: ऑल इंडिया थर्ड टॉपर बनी भिलाई की साक्षी, 10 वीं में 99.4 % के साथ 10 लाख बच्चों को छोड़ा पीछे
भिलाई. सीबीएसई बोर्ड ने दसवीं बोर्ड का रिजल्ट अपने निर्धारित समय से ढाई घंटे पहले ही जारी कर दिया। कई वर्षो बाद बोर्ड पैटर्न पर हुई दसवीं की परीक्षा में भिलाई की साक्षी माहेश्वरी ने देशभर के 10 लाख बच्चों को पछाड़ते हुए ऑल इंडिया में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
साक्षी ने 500 में से 497 यानि 99.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर एक बार फिर एजुकेशन हब भिलाई का नाम देशभर में रोशन कर दिया है। साक्षी कृष्णा पब्लिक स्कूल नेहरू नगर की छात्रा है। वह बड़ी होकर नारी सशक्तिकरण के लिए देश में काम करना चाहती है। बिजनेसमैन रविशंकर माहेश्वरी और मोनिका माहेश्वरी की बड़ी बेटी साक्षी उपलब्धि से पूरा शहर गदगद हो गया है।
ट्विनसिटी के शास्वत चक्रतर्वी, चैतन्य राव और अनुपमा जायसवाल ने 96 .2 फीसदी अंक हासिल किए। शास्वत डीपीएस रिसाली का छात्र है वहीं चैतन्य और अनुपमा शकुंतला स्कूल रामनगर के छात्र हैं। हालांकि अभी टॉपर्सकी सूची नहीं मिली है, लेकिन 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों में इनका नाम सामने आया है।
पापा ने दी कोचिंग
प्रगति नगर निवासी शास्वत चक्रवर्ती ने दसवीं में 96 .2 अकं हासिल किए। शास्वत ने बताया कि उसे परीक्षा की तैयारी पापा संदीप चक्रवर्ती ने कराई। शास्वत की इच्छा है कि वह मैथ्स सबजेक्ट के साथ आगे की पढ़ाई कर आईआईटी की तैयारी करें।उसका सपना आईआईटी से पढ़ाई पूरी कर प्रोफेसर बनने की है। संगीत और शतरंज में माहिर शास्वत सोनाली चक्रवर्ती और बीएसपी में डीजीेम संदीप चक्रवर्ती के पुत्र हैं।
पिता की तरह बनना है डॉक्टर
शकुंतला विद्यालय रामनगर की छात्रा अनुपमा जायसवाल ने भी दसवीं में 95.6 फीसदी अंक हासिल किएहैं।अनुपमा अपने पिता की तरह डॉक्टर बनना चाहती है। अनुपमा ने बताया कि उसका पूरा परिवार बिलाईगढ़ में रहता है और वह भिलाई में स्कूल के ही हॉस्टल में रहकर अपनी पढ़ाई कर रही है।उसने बिना किसी कोचिंग के केवल स्कूल में पढ़ाएगए सबजेक्ट और अपने नियमित टाइमटेबल के अनुसार ही परीक्षा की तैयारी की।
स्कूल की एस्ट्रा क्लास ने बनाया टॉपर
शकुंतला स्कूल के ही छात्र चैतन्य राव ने भी 95.6 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में टॉप किया है।चैतन्न ने बताया कि स्कूल की एस्ट्रा क्लास में हुई पढ़ाई से वह सफल हुआ। उसे साइंस और सोशल साइंस में सौ फीसदी अंक मिले जबकि गणित में 99 अंक मिले।उसने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहता है इसलिएमैथ्स ग्रुप से ही अपनी आगे की बढ़ाई करेगा। चैतन्नय की मां किशोरी राव इसी स्कूल में लाइब्रेरियन है और पिता यादव राव प्राइवेट जॉब करते हैं।
Updated on:
29 May 2018 08:05 pm
Published on:
29 May 2018 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
