22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Result 2018: PET टॉपर सात्विक को 12 वीं में मिले 94.2 फीसदी अंक, सपना है IIT

पीईटी में टॉपर रहे से-5 निवासी सात्विक बंछोर ने १२ वीं बोर्ड में 94.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्हें 500 में से 471 अंक मिले हैं।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

May 26, 2018

satvik

#CBSE Result: PET टॉपर सात्विक को 12 वीं में मिले 94.2 फीसदी अंक, सपना है IIT

भिलाई. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने आज 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। सीबीएसई के भुवनेश्वर रीजन में इस साल उत्तीर्ण छात्रों की संख्या बढ़ी है। जानकारी के मुताबिक ट्विनसिटी के दर्जनों स्कूलों से इस साल 6 हजार के करीब छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 96 फीसदी छात्र सफल रहे।

इस परीक्षा में 83.01 फीसदी रिजल्ट रहा है, जो की पिछले साल की तुलना में एक फीसदी अधिक है। 12 वीं के नतीजों में अपने शहर से हमेशा ही टॉपर्स की फेहरिस्त लंबी रहती है। इस साल भी ऐसा ही हुआ है। पीईटी में टॉपर रहे से-5 निवासी सात्विक बंछोर ने १२ वीं बोर्ड में 94.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उन्हें 500 में से 471 अंक मिले हैं।

चाहिए मेहनत और सिर्फ मेहनत
किसी भी एग्जाम को क्लीयर करने का एक ही फंडा है। मेहनत और सिर्फ मेहनत। सबसे पहले तो यह याद रखें कि थोड़ा आज पढ़ता हूं थोड़ा कल के फंडे से दूर रहें, एक चैप्टर को तब तक पढ़े जब तक की वह खत्म न हो जाए। ऐसा करने से आप उस चैप्टर को बेहतर समझ पाएंगे। इसी तरह सिर्फ स्कूल और कोचिंग क्लासेस पर निर्भर न रहें, आपको अपना जौहर सेल्फ स्टडी से दिखाना होगा।

मुझे लगता है कि बारहवीं की वह सीढ़ी है जो कॅरियर बनाने का रास्ता दिखाती है। जिनके अंक कम आएं हैं उन्हें भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। जरूरी नहीं की आप इंजीनियरिंग ही करें। अंकों के हिसाब से अब तो ऐसे कई कोर्स है, जिनमें इंजीनियरिंग से ज्यादा सैलरी मिलती है। एक बात कहना चाहंगा कि हमेशा पढऩे के लिए टाइम मैनेजमेंट का सहारा लें। निगेटिव लोगों से बचें, हमेशा पॉजिटिव सोचें। पूरे दिन बस पढ़ते रहें, यह आपकी एबिलिटी है, कि पढ़ाई को कितना क्वालिटी टाइम दे पाएंगे। यह सब आपको सफलता दिलाएगा।

शाम तक क्लीयर होगी टॉपर्स की स्थिति
सीबीएसई 12 वीं में टॉपर्स की स्थिति शाम तक पूरी तरह से क्लीयर हो जाएगी। इस परीक्षा में हमेशा से ही अपने शहर के होनहारों का दबदबा रहा है। इस साल भी ऐसा ही होगा। शहर की स्कूलों ने रिजल्ट का एनालिसिस शुरू कर दिया है। एक घंटे के भीतर पास छात्रों का पूरा विवरण हाजिर होगा। पत्रिका हर एक छात्र की जानकारी आप तक पहुंचाएगा।