16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस बैंक में ऐसा क्या कि सीईओ बनने लड़ रहे अधिकारी

जिला सहकारी बैंक के सीईओ के पद को लेकर विवाद में फिर नया मोड़ आ गया है। अब हाईकोर्ट ने संचालक मंडल की नियुक्ति पर रोक लगा दी है।

2 min read
Google source verification
CEO controversy in District Co-operative Bank

दुर्ग . जिला सहकारी बैंक के सीईओ के पद को लेकर विवाद में फिर नया मोड़ आ गया है। अब हाईकोर्ट ने संचालक मंडल की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। संचालक मंडल ने इससे पहले हाईकोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद भी राज्य सहकारी बैंक द्वारा नियुक्त एसके जोशी को लौटा दिया था और उनकी जगह लेखा अधिकारी संतोष निवसरकर को सीईओ बना दिया था। जोशी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट के स्टे के बाद जोशी शुक्रवार को देर शाम चौथी बार बैंक पहुंचे और एकतरफा चार्ज ले लिया।

पूर्व सीईओ विनोद गुप्ता के रिश्वतकांड में पकड़े जाने के बाद पिछले 9 माह से सीईओ के खाली पद पर नियुक्ति को लेकर यह विवाद चल रहा है। राज्य सहकारी बैंक ने सीईओ के पद पर अपने प्रबंध संचालक एसके जोशी को नियुक्त किया है। दूसरी ओर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के संचालक मंडल ने पहले प्रबंधक एनके स्वर्णकार को और इसके बाद लेखाधिकारी संतोष निवसरकर को सीईओ नियुक्त कर पदभार दे दिया था।

हाईकोर्ट के रोक के यह मायने यह
पदभार नहीं दिए जाने से नाराज जोशी ने निवसरकर की नियुक्ति को चैलेंज करते हुए हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने संचालक मंडल की नियुक्ति को अवैध करार देते हुए फैसला तक निवसरकर की नियुक्ति पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने याचिका स्वीकार कर नियुक्ति पर स्टे जारी किया है। इसके चलते जोशी की नियुक्ति स्वमेव स्टैंड हो गया है।

हाईकोर्ट में अवमानना का भी प्रकरण
जोशी ने स्टे खारिज होने के बाद भी पदभार नहीं देने के मामले में संचालक मंडल के खिलाफ हाईकोर्ट में पहले ही अवमानना याचिका लगा रखी है। इस पर हाईकोर्ट ने 20 अप्रैल को संचालक मंडल से जवाब भी मांगा था। जानकारी के मुताबिक संचालक मंडल ने मामले में अपना पक्ष रख दिया है।

जोशी ने कहा पंजीयक की मौजूदगी में चार्ज
राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध संचालक एसके जोशी ने कोर्ट ने मेरी याचिका स्वीकार करते हुए संचालक मंडल की नियुक्ति पर रोक लगा दी है। इस तरह पद पर मेरी नियुक्ति स्वाभाविक रूप से स्टैंड हो गई है। इसलिए सहायक पंजीयक की मौजूदगी में मैनें चार्ज ले लिया है। शनिवार से कामकाज शुरू करूंगा।

निवसरकर बोले आदेश की जानकारी नहीं
जिला सहकारी बैंक के सीईओ संतोष निवसरकर का एकतरफा चार्ज के सवाल पर बताया कि वे पिछले दो दिनों से क्षेत्र के दौरे पर हैं। इसलिए उन्हें इस तरह के किसी भी आदेश की जानकारी नहीं है। इस संबंध में कोर्ई भी जानकारी मिलने के बाद जानकारी देने की बात उन्होंने कही है।