
भिलाई. ईरा फिल्मस प्रोडक्शन अब छत्तीसगढ़ी और हिन्दी फिल्म के बाद भोजपुरी फिल्म में कदम रख चुका है। निर्माता संतोष जैन की फिल्म मिल गइली चन्दनिया रिलीज शुक्रवार को चद्रा टॉकिज में रिलीज हुई।यह फिल्म छत्तीसगढ़ के साथ ही बिहार, यूपी और मुंबई में भी रिलीज की गई है। फिल्म के प्रीमियर में उच्च शिक्षा व राजस्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय शामिल हुए। वे इस बात खुश हुए कि फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर गीत सबकुछ भिलाई के लोगों ने ही तैयार किया है।
सभी कलाकार भिलाई के ही
इस फिल्म में 80 फीसदी कलाकार भिलाई के ही हैं। फिल्म के गीतों का म्यूजिक टी सीरीज ने रिलीज किया है। निर्माता निर्देशक जैन ने बताया कि भिलाई में रहने वाले भोजपुरी भाषी लोग ही उनकी प्रेरणा बने। इस फिल्म में काम करने वाले कई कलाकार पहले भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। फिल्म में रजा मुराद एवं मुंबई की कलाकार ग्लोरी मोहंती के अलावा शेष सभी कलाकार स्थानीय हैं।
मनोरंजक है ये फिल्म
इनमें आकाश सोनी, प्रिया शर्मा, शोमिता श्रीवास्तव, चांदनी पारेख, कौशल उपाध्याय, धर्मेन्द्र चौबे, हेमलाल कौशल, शमशीर सिवानी, सुब्रत शर्मा, केके सिंह, ललित उपाध्याय, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, भानुमति कोसरे, किरण ताम्रकार, किशोर जाटव, बुद्ध सागर शर्मा, विजय अम्बष्ट, दीपक ताम्रकार, शमशीर शिवानी आदि प्रमुख भूमिका में है। फिल्म पारिवारिक एवं बेहद मनोरंजक है। संवाद एवं गीत शमशीर सिवानी, प्रभाकर बर्मन, राकेश सिंह, संतोष जैन व राजू उपाध्याय का है।
मिलेगी नई पहचान
निर्माता का मानना है कि भोजपुरी फिल्मों के निर्माण से छत्तीसगढ़ की फिल्म इंडस्ट्री देश-विदेश के एक बड़े बाजार से जुड़ जाएगी। जिसका लाभ छत्तीसगढ़ी फिल्मों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि भिलाई में 40 साल बाद ऐसा मौका आ रहा है जब भोजपुरी फिल्म थिएटर में लग
रही है।
थिएटर पर आधारित कहानी
फिल्म की कहानी थिएटर पर आधारित है कि किस तरह एक थिएटर कंपनी चलाने में कलाकारों को दिक्कतें आती हंै। जब थिएटर की हीरोइन को गुंडे उठाकर ले जाते हैं तो एक पुरुष कलाकार लड़की बनकर अपने थिएटर को जिंदा रखता है।
Published on:
04 May 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
