
CG Accident News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में बड़ा हादसा हुआ है। लिफ्ट में पैर रखते ही युवक धड़ाम से ग्राउंड-फ्लोर पर गिरा गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष चौक डुंडेरा निवासी 40 वर्षीय राजा बान्धे के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतक लिफ्ट का दरवाजा खुला देखकर अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। जैसो ही पैर रखा वह सीधे नीचे लिफ्ट की छत पर जा गिरा। हादसे में उसे गंभीर चोट आई।
भारी मशक्कत के बाद युवक को लिफ्ट से बाहर निकालकर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। हादसा चन्द्रा-मौर्या टाकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में हुआ है। मामले में चौहान स्टेट के प्रबंधन की लापरवाही सामने आई है। सुपेला थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है।
पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह 4 बजे के आसपास की है। मृतक राजा बान्धे लिफ्ट से तीसरी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लिफ्ट तीसरी मंजिल पर नहीं थी और दरवाजा खुला हुआ था। जैसे ही उन्होंने लिफ्ट में प्रवेश करने के लिए कदम बढ़ाया, वे सीधे नीचे गिर पड़े और लिफ्ट की छत पर जा गिरे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
युवक को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रस्सी के जरिए केज में प्रवेश किया और घायल युवक को बाहर निकाला। वहीं इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच सुपेला पुलिस कर रही है। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है, जिसे खंगाला जा रहा है।
Updated on:
29 Apr 2025 01:54 pm
Published on:
29 Apr 2025 01:53 pm

बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
