15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Accident News: मिक्सर मशीन से टकराई कार, 10 घायल, तीन को आई गंभीर चोटें

CG Accident News: कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र में उमेरली से सक्ति जाने वाली सड़क पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
CG Accident News: मिक्सर मशीन से टकराई कार, 10 घायल, तीन को आई गंभीर चोटें

CG Accident News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में उरगा थाना क्षेत्र में उमेरली से सक्ति जाने वाली सड़क पर हुई एक सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल हो गए। तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है। घायलों का इलाज अस्पताल में भर्ती कर किया जा रहा है।

बताया जाता है कि उमरेली के तरफ से एक मिक्सर मशीन को टोचन करके लोग सक्ती की ओर ले जा रहे थे। इसी समय विपरित दिशा से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। कार अनियंत्रित होकर मिक्सर मशीन से जा टकराई। कार और मिक्सर मशीन पर सवार लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे।

यह भी पढ़ें: CG Accident News: सड़क हादसों में नहीं लग रहा लगाम, सालभर में सड़क हादसे में 182 लोगों ने गवाईं जान

CG Accident News: सड़क दुर्घटना में 10 लोग घायल

आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों गाड़ियों को खींचकर एक-दूसर से अलग किया गया। कार से चार लोगाें को बाहर निकला गया। मिक्सर मशीन पर सवार सात लोगों को उतारकर अस्पताल के लिए रवाना किया गया। घटना स्थल से चांपा की दूरी नजदीक होने के कारण चांपा के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

दुर्घटना का कारण कार के तेज रफ्तार होना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर चार लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे थे। रास्ते में उरगा थाना अंतर्गत उमरेली, शिवनी, सक्ति मार्ग पर कार से चालक का नियंत्रण हट गया। कार अनियंत्रित होकर मिक्सर मशीन से टकरा गई। हादसे में सात लोगों को गंभीर चोटें आई।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर वाहन चालकों की लापरवाही सामने आ रही है। बताया जाता है कि वाहन चलाने के दौरान चालक को झपकी आ गई। जिसके कारण यह दुर्घटना हुई।