14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Admission: डिग्री कॉलेजों में प्रवेश के लिए बचे सिर्फ 12 दिन, 31 जुलाई थी आखिरी तिथि…

CG Admission: भिलाई जिले में अगर आप भी दुर्ग संभाग के निजी और शासकीय डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो अब आखिरी 12 दिन बचे हैं, जिसमें आवेदन करने के बाद कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Students will be able to do two degree diploma courses simultaneously in IGNOU

Students will be able to do two degree diploma courses simultaneously in IGNOU (photo-patrika)

CG Admission: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में अगर आप भी दुर्ग संभाग के निजी और शासकीय डिग्री कॉलेजों में प्रवेश लेना चाहते हैं तो अब आखिरी 12 दिन बचे हैं, जिसमें आवेदन करने के बाद कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा। प्रवेश के सामान्य नियम से 31 जुलाई एडमिशन लेने की आखिरी तिथि थी।

इसके बाद हेमचंद विश्वविद्यालय ने कुलपति की विशेष अनुमति से कॉलेजों में प्रवेश लेने की तिथि को 14 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा के विद्यार्थी शामिल हो सकेंगे। इसके लिए हेमचंद विवि ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

CG Admission: कॉलेजों में एडमिशन का आखिरी मौका

एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 अगस्त तक किए जा सकेंगे। ऐसे छात्र जो ऑनलाइन करेंगे, उनको 9 से 14 अगस्त के बीच कॉलेज पहुंचकर एडमिशन लेना होगा। इस समय दुर्ग संभाग के 161 निजी और शासकीय कॉलेजों में लगभग सभी विषयों में सीटें खाली हैं।

शासकीय कॉलेजों में भी आसानी से प्रवेश मिल जाएगा। दुर्ग साइंस कॉलेज ऑटोनोमस संस्था है, जिसके प्रवेश हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से नहीं हो रहे हैं, बल्कि प्रवेश आवेदन साइंस कॉलेज की वेबसाइट से ही भरने होंगे। यहां भी अभी कुछ संकायों में एडमिशन जारी हैं।

निजी कॉलेजों का हाल बेहाल

दुर्ग जिले के निजी और शासकीय कॉलेजों में इस साल एडमिशन का रुझान बिल्कुल जुदा दिखा। हर साल जहां बीएससी गणित की सीटें सबसे पहले भरा करती थीं, वहीं इस साल 13.75 फीसदी प्रवेश ही हो पाए। जबकि बीए में ३६ फीसदी एडमिशन हुए हैं। इसके अलावा बीएससी और बीकॉम में भी एडमिशन ग्राफ बहुत ऊपर नहीं गया है। ओवरऑल रुझान कुछ खास नहीं है। शासकीय कॉलेजों में तो ठीकठाक एडमिशन हो रहे हैं, लेकिन निजी कॉलेजों में एडमिशन ग्राफ बेहद कमजोर है।