11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CG Crime News: पुलिस के डर से शोले का वीरू बना युवक, साढ़े छह घंटे टावर पर चढ़ा रहा फिर…नीचे उतारने पुलिस के छूटे पसीने

Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक चोरी का आरोपी पुलिस के डर से मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसके बाद युवक को नीचे उतारने में पुलिस के पसीने छूट गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Crime News

Crime News: चोरी के मामले में संदेही युवक के ठिकाने पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। एक युवक पुलिस के हाथ लगा, लेकिन दूसरा संदेही पीछे से भाग कर 30 मीटर ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

क्राइम ब्रांच डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि स्मृति नगर क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त पुलिस के घर में चोरी हो गई। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र का आदतन चोर राहुल बंछोड़ ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। टीम ने राहुल और उसके साथी के ठिकाने पर दबिश दी। राहुल का साथी पकड़ा गया, लेकिन राहुल पुलिस को चकमा देकर भाग गया।

यह भी पढ़े: Korba Crime News: मुहर्रम जुलूस के दौरान उपद्रव! युवकों ने मिलकर लड़के को अंगार में दिया धक्का, पीठ पर पड़े फोड़े…8 गिरफ्तार

गुरुवार दोपहर 1.27 बजे बाबादीपसिंह नगर स्थिति मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे तक उसे नीचे उतरने मिन्नते करते रहे, लेकिन नहीं उतरा। वैशाली नगर और क्राइम ब्रांच की टीम उसे उतरने की जद्दोजहद में लगी है। पुलिस के मुताबिक संदेही राहुल बंछोड़ वैशाली नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। रात 8 बजे वह टावर से उतरा।

चोरी और मारपीट के करीब आधा दर्जन प्रकरण वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दर्ज है। वह आदतन चोर है। टावर पर चढ़ कर राहुल बोल रहा था कि जब पुलिस उसके घर नहीं जाएगी, तभी टावर से उतरुंगा।