
Crime News: चोरी के मामले में संदेही युवक के ठिकाने पर क्राइम ब्रांच ने दबिश दी। एक युवक पुलिस के हाथ लगा, लेकिन दूसरा संदेही पीछे से भाग कर 30 मीटर ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गया।
क्राइम ब्रांच डीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि स्मृति नगर क्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त पुलिस के घर में चोरी हो गई। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वैशाली नगर थाना क्षेत्र का आदतन चोर राहुल बंछोड़ ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। टीम ने राहुल और उसके साथी के ठिकाने पर दबिश दी। राहुल का साथी पकड़ा गया, लेकिन राहुल पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
गुरुवार दोपहर 1.27 बजे बाबादीपसिंह नगर स्थिति मोबाइल टावर पर चढ़ गया। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे तक उसे नीचे उतरने मिन्नते करते रहे, लेकिन नहीं उतरा। वैशाली नगर और क्राइम ब्रांच की टीम उसे उतरने की जद्दोजहद में लगी है। पुलिस के मुताबिक संदेही राहुल बंछोड़ वैशाली नगर थाना क्षेत्र का निगरानी बदमाश है। रात 8 बजे वह टावर से उतरा।
चोरी और मारपीट के करीब आधा दर्जन प्रकरण वैशाली नगर थाना क्षेत्र में दर्ज है। वह आदतन चोर है। टावर पर चढ़ कर राहुल बोल रहा था कि जब पुलिस उसके घर नहीं जाएगी, तभी टावर से उतरुंगा।
Published on:
19 Jul 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
