scriptCG Crime News: नशे में घर आया फूफा, परिजनों को दी गंदी-गंदी गाली फिर बच्ची को छत से दे दिया धक्का, मासूम की हालत गंभीर | CG Crime News: Man tried to kill a girl child | Patrika News
भिलाई

CG Crime News: नशे में घर आया फूफा, परिजनों को दी गंदी-गंदी गाली फिर बच्ची को छत से दे दिया धक्का, मासूम की हालत गंभीर

CG Crime News: हाथ में चाकू भी लिया था। उसकी सभी बहनें डर कर भागने लगी। वह अपनी जान बचाने छत पर चली गई।

भिलाईMay 26, 2024 / 01:03 pm

Shrishti Singh

CG Crime News

CG Crime News: नशे मे धुत फुफा ने बच्ची को धक्का देकर छत से नीचे गिरा दिया। अन्य बच्चे देखकर चिल्लाने लगे तो वह भाग गया। आसपास के लोगों की मदद से बच्ची को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 307, 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें

CG Crime News: फिल्मी स्टाइल में परिवार का अपहरण, लाठी-डंडे से मारपीट कर जबरन कार में डाला फिर…जानिए पूरा मामला

दुर्ग कोतवाली टीआई महेश ध्रुव ने बताया कि घटना 24 मई को शाम करीब 6 बजे की है। चंडी मंदिर शिवपारा निवासी बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा ऐशा मानिकपुरी ने इस मामले में शिकायत की है। पुलिस ने बताया कि ऐशा अपनी बहन टीकेश्वरी मानिकपुरी, बुआ की लडकी जानवी सोनी और दादा प्रकाश दास मानिकपुरी के साथ घर पर थी।

उसी समय उनका फुफा वी संतोष आचारी नशे की हालत में आया और बुआ व पापा को पूछने लगा। उन्हें कुछ बताती उससे पहले अश्लील गाली देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। बांस का डंडा लेकर सभी को दौड़ाने लगा।। हाथ में चाकू भी लिया था। उसकी सभी बहनें डर कर भागने लगी। वह अपनी जान बचाने छत पर चली गई।

यह भी पढ़ें

CG Crime News: आकाशवाणी का तबला वादक निकला चेन स्नैचर, पुलिस ने दबोचा, बोला – बेटी की शादी करना चाहता था

बुआ की बेटी जानवी सोनी पड़ोसी के छत में कूद गई। उसकी छोटी बहन टीकेश्वरी मानिकपुरी को वी संतोष आचारी ने पकड़ लिया। उसकी हत्या करने के नियत से छत से धक्का देकर नीचे ढ़केल दिया। टीकेश्वरी के सिर, कमर, पैर में गंभीर चोट आई है। पैर फैक्चर हो गया है। उपचार किया जा रहा है।

Hindi News/ Bhilai / CG Crime News: नशे में घर आया फूफा, परिजनों को दी गंदी-गंदी गाली फिर बच्ची को छत से दे दिया धक्का, मासूम की हालत गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो