
भाजपा पार्षद और उनके पति को मिलीजान से मारने की धमकी
भिलाई. CG Election 2023 : रिसाली निगम के स्टेशन मरोदा शिवपारा वार्ड-17 की भाजपा पार्षद गजेंद्री कोठारी के घर पर आधी रात को बदमाश युवक पहुंचे और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घर में लगे झालर को तोड़ कर फेक दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
नेवई टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि शीतला मंदिर के पास निवासी वार्ड-17 की पार्षद गजेंद्री कोठारी (34 वर्ष) ने शिकायत की है कि स्टेशन मरोदा निवासी आरोपी श्रवण गुप्ता उर्फ गब्बर ने पुरानी रंजिश को लेकर वार्ड में कहीं भी देखता है तो गाली गलौज करने लगता है। बुधवार रात करीब ढाई बजे गब्बर उनके घर के पास पहुंचा और गाली गलौज कर चिल्लाने लगा। पार्षद और उनके पति चंदन सिंह कोठारी को जान से मारने की धमकी देने लगा। घर में उत्पात मचाते हुए घर की झालर को तोड़कर फेंक दिया।
Published on:
03 Nov 2023 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
