24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GST का कबाड़ा, फर्जी बिल से चोरी का स्क्रैप खपाने वाले तीन शातिर कारोबारी गिरफ्तार

गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) का एक साल होने के साथ ही इसके फर्जी बिल के जरिए लाखों रुपए का चोरी का स्क्रैप खपाने का बड़ा मामला उजागर हुआ है।

2 min read
Google source verification

भिलाई

image

Dakshi Sahu

Jul 01, 2018

patrika

GST का कबाड़ा, फर्जी बिल से चोरी का स्क्रैप खपाने वाले तीन शातिर कारोबारी गिरफ्तार

भिलाई. गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) का एक साल होने के साथ ही इसके फर्जी बिल के जरिए लाखों रुपए का चोरी का स्क्रैप खपाने का बड़ा मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने एक यार्ड में छापा माकर स्क्रैप बरामद किया। इस यार्ड को इंडस्ट्री का नाम देकर गुमराह किया जा रहा था। इस मामले में इंडस्ट्री के संचालक और स्क्रैप कारोबारी शराफत अली समेत तीन को गिरफ्तार किया गया है।

20 लाख रुपए से अधिक आंकी है स्क्रैप की कीमत
चोरी का स्क्रैप खपाने का यह बड़ा मामला है। पुलिस ने हथखोज की आरजेएस इंडस्ट्रीज में शनिवार को छापा मारा। इस दौरान यहां से तकरीबन 100 टन स्क्रैप मिला। तीन ट्रकों में भरा स्क्रैप जब्त कर थाने ले आया गया, जबकि इससे डेढ़ गुना अधिक स्क्रैप को इंडस्ट्रीज के साथ सील कर दिया गया है। पुलिस ने जब्त स्कै्रप की कीमत 20 लाख रुपए से अधिक आंकी है।

भिलाई तीन थाना टीआई जगदीश मिश्रा ने बताया आरजेएस इंडस्ट्रीज में चोरी का स्कै्रप सप्लाई किए जाने की सूचना मिल रही थी। क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की टीम इसकी जांच में लगार्ई गई। इसके बाद शनिवार को छापा मारा गया।

पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिराना ढंग से चोरी का स्क्रैप खपाते थे। कबाड़ कारोबारी अशरफ खुद इंडस्ट्री के नाम पर स्क्रैप सप्लाई करता था। पुलिस को गुमराह करने के लिए इस माल का जीएसटी भुगतान दिखाते थे। इसका बकायदा बिल रखते थे। चोरी के स्क्रैप का किसी भी कंपनी के नाम पर फर्जी जीएसटी बिल बनवाया जाता था। अब पुलिस इन कंपनियों का भी पता लगा रही है।

यह माल जब्त
१०० टन स्कै्रप, ८ जैक, ७ पिचल की गुंडी, १५ नगर सबमर्सिबल, १० जीआई तार बंडल और १७ बोरी लोहे का स्क्रैपजब्त किया है। इसके अलावा करीब 3 ट्रक स्क्रेप कंपनी में और होगा। आरोपी जामुल एलआईजी २/२३१ निवासी शराफत अली (३८), शकील (३२) और गफ्फार कॉलोनी छावनी निवासी शब्बीर अली (६३) के खिलाफ पुलिस ने धारा ४१ (१,४) ३७९ के तहत जुर्म दर्ज किया है।

गोदाम माल की जांच जारी
एएसपी विजय पांडेय ने बताया कि कबाड़ कारोबारी के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की गई है। जहां से तीन ट्रक स्क्रैप जब्त किया है। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। जो माल गोदाम में रखा है उसका बिल है या नहीं इसकी पुलिस जांच कर रही है।