7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Land Scam: एक जमीन को एक से अधिक लोगों को बेचा, धोखाधड़ी का अपराध दर्ज…

Bhilai News: भूमि का विजय ने मनोहर के अलावा अन्य व्यक्तियों से सौदा कर शिकायतकर्ता के साथ छल करने की नियत से धोखाधड़ी किया।

less than 1 minute read
Google source verification

भिलाई

image

Love Sonkar

Aug 27, 2024

CG Land Scam: durg news cg news

Bhilai News: एक जमीन को एक से अधिक लोगों को बेचने के मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। दुर्ग कोतवाली थाना में मनोहर ज्ञानचंदानी, निवासी कादंबरी नगर दुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। मनोहर ने पुलिस को बताया कि विजय ऊर्फ सुमेर ने अपनी कृषि भूमि जो टेडेसरा फुलझर मुख्य मार्ग पर स्थित है, उसका सौदा 20 मई 2023 न्यायालय परिसर, दुर्ग में 12 लाख रुपए में किया।

यह भी पढ़ें: CG Land Scam: 100 करोड़ से अधिक का हाई प्रोफाइल जमीन घोटाला, अब आया महिला IAS का नाम

इसका बतौर बयाना डेढ़ लाख रूपए विजय को दिया। भूमि का विजय ने मनोहर के अलावा अन्य व्यक्तियों से सौदा कर शिकायतकर्ता के साथ छल करने की नियत से धोखाधड़ी किया। पुलिस ने विजय के खिलाफ प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

CG Land Scam: जमीन पर ले रखा था ऋण

शिकायकर्ता के मुताबिक विजय ने नागरिक सहकारी बैंक, राजनांदगांव से ऋण लिया हुआ है। उस भूमि को राजनांदगांव निवासी से भी बेचने के लिए करार कर दो लाख बयाना लिया। इसी तरह से विजय ने भिलाई के ही एक अन्य व्यक्ति से भी उक्त जमीन बेचने के नाम पर 4 लाख 60हजार रुपए प्राप्त किया। कोतवाली थाना दुर्ग में 10 मार्च 2024 को अपराध दर्ज किया गया है।