
Medical Board in MP
CG Medical News: एक दौर था जब प्रदेश में इंजीनियरिंग कॉलेजों की भरमार हुआ करती थी। हर एक कॉलेज में एडमिशन पीक पर थे, लेकिन एक दशक में इंजीनियरिंग का क्रेज कम होने के साथ ही इनके कॉलेजों की संख्या भी घट गई। अब एक बार फिर वही दौर फार्मेसी के लिए बनता दिख रहा है।
प्रदेश में पहले ही फार्मेसी के 95 कॉलेज हैं। बावजूद इसके 9 नए संस्थान शुरू करने संचालकों ने छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय को आवेदन किया है। नए सत्र में इन नए फार्मेसी कॉलेजों की शुरुआत होने पर प्रदेश में बैचलर ऑफ फार्मेसी की करीब 580 सीटें बढ़ सकती है। हालांकि यह नए फार्मेसी कॉलेज दुर्ग-भिलाई में नहीं होंगे, बल्कि इन्हें रायपुर, बिलासपुर, गरियाबंद, धमतरी और जशपुर में शुरू करने आवेदन किया गया है।
इस साल में सीएसवीटीयू ने नए फार्मेसी संस्थानाें को दोबारा निरीक्षण करने के बाद संबद्धता की प्रक्रिया पूरी की। इस पर भी कई संस्थान बिलासपुर हाईकोर्ट की शरण में गए। जिसके बाद कोर्ट ने नए सिरे से इनको संबद्धता जारी की।
नए फार्मेसी के साथ-साथ भिलाई के कुरुद में एक नया पॉलीटेक्निक कॉलेज खोलने का आवेदन भी सीएसवीटीयू को मिला है। फिलहाल, प्रदेश में 43 पॉलीटेक्निक कॉलेज हैं, जिनमें करीब 8 हजार सीटें हैं। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेजों को छोड़कर करीब करीब सभी निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की हालत टाइट है। अभी तक किसी निजी या शासकीय संस्थान का क्लोजर आवेदन सीएसवीटीयू को नहीं मिला है।
Updated on:
16 Jan 2025 02:29 pm
Published on:
16 Jan 2025 02:28 pm
