
CG News: सरस्वती के उपासक के पास लक्ष्मी खींची चली आती हैं। यानी हमें अपने विजन को ज्ञान आधारित रखना होगा। नॉलेज और इनोवेशन की पॉवर ये है कि, माइक्रोसॉट के संस्थापक बिल गेट्स जिनके कभी 98 परसेंट मार्क्स नहीं आए वे आज पूरी दुनिया को काबू करते हैं। हाल ही में माइक्रोसॉट के एक ग्लिच से भारत में एयर ट्रैफिक, अमरीका में बैंकिंग सेक्टर और यूरोप में रेल नेटवर्क थम गया।
बिल गेट्स अपनी स्कूल के बैक बैंचर्स थे, लेकिन उन्होंने मुकाम इनोवेशन से हासिल किया। इनोवेशन ही वक्त की डिमांड है। ये कहना था छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी का। वे शनिवार को भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनयरिंग कॉलेज में शुरू हुए दो दिवसीय छत्तीसगढ़ आंत्रप्रेन्योर एंड स्टार्टअप समिट में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। चौधरी ने समिट में छत्तीसगढ़ सहित देशभर से आए 30 स्टार्टअप और एक हजार स्टूडेंट्स को मोटिवेट करते हुए कहा कि एजुकेशन सिर्फ डिग्री तक नहीं होनी चाहिए। बल्कि विजन, कुछ नया सीखना होना चाहिए। एजुकेशन का मकसद लर्निंग होना चाहिए तभी आप सक्सेसफुल होंगे।
ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ पर बात करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ एक युवा स्टेट है। अभी भारत में एवरेज एज 28 वर्ष है, वहीं छत्तीसगढ़ में एवरेज ऐज ग्रुप 24 है। यानी हमारे पास युवाओं की बड़ी फौज है। इससे आने वाले समय में रायपुर इंडिया का बेस्ट कैपिटल सिटी होगा। इंडिया अगर डेवलपिंग से डेवलप कंट्री बनेगा तो टीयर-1 सिटीज के सहारे नहीं बनेगा। बल्कि ग्रोथ स्टोरी टीयर-2, टीयर-3 शहरों और राज्यों के जरिए लिखी जाएगी। इसमें छत्तीसगढ़ पहले पायदान पर होगा। अभी जो लोग छत्तीसगढ़ को बैकवर्ड स्टेट समझते हैं, वे भी जल्द ही छत्तीसगढ़ की ग्रोथ जर्नी को देखकर चौंक जाएंगे।
रूंगटा स्टार्टअप समिट का यह दूसरा साल है। इस साल के समिट में देशभर से 30 यंग स्टार्टअप शामिल हुए हैं। यह समिट देश के सबसे ट्रेंडिग शो शार्क टैंक इंडिया जैसा प्लेटफार्म है, जिसमें देश के नामी 40 एंजल इनवेस्टर्स इन स्टार्टअप ओनर की फंड रेज पिच को सुनकर इनकी कंपनी में इनवेस्ट करेंगे। दो दिवसीय समिट के पहले दिन 12 स्टार्टअप ने इनवेस्टर्स के सामने अपना स्टार्टअप आइडिया बताया है। रविवार को भी समिट में आइडिया पिच किए जाएंगे। सभी आइडिया को सुनकर इनवेस्टर्स इनमें करीब 10 करोड़ रुपए तक इनवेस्ट करेंगे। इस साल आंत्रप्रेन्योर्स समिट में छत्तीसगढ़ के 6 स्टार्टअप ने हिस्सा लिया है।
समिट के उद्घाटन के दौरान मुय अतिथियों के साथ रूंगटा ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, डायरेक्टर जनरल डॉ. मनीष मनोरिया, डायरेक्टर डॉ. एडविन एंथोनी, डॉ. मनोज वर्गीस, डॉ. संजीव शुक्ला, डॉ. एजाजुद्दीन शामिल रहे।
समिट का हिस्सा बने वित्त मंत्री ने कहा कि, जो युवा सिर्फ सरकारी नौकरी करने की सोच रखते हैं, वे 2047 तक खुद को काफी पीछे पाएंगे। सरकारी नौकरी एक तरह का लैट करियर है। इसमें बहुत तेजी से ग्रोथ नहीं होती। ऐसे ही नीचे आने का चांस भी नहीं होता। पुराने समय में लोग इसलिए सरकारी नौकरी पाना चाहते थे, क्योंकि भारतीय अर्थव्यवथा में बहुत अधिक पोटेंशियल नहीं था। मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि दुनिया का सिनेरियो अब बदल चुका है। हमारी इकोनॉमी 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है। 2047 तक भारत डेवलप नेशन होगा। करीब 33 ट्रिलियन डॉलर बाजार में जाएगा।
उसी तरह से स्टार्टअप, इनोवेटिव फर्म तक पहुंचेगा। यानी जैसे-जैसे इकोनॉमी बढ़ेगी वैसे-वैसे लैट करियर की संभावना कम होगी। यानी उस समय भी सरकारी नौकरी वाले सिर्फ तन्वाह पाएंगे। जबकि प्राइवेट नौकरी वाले खुद को सेटल कर चुके होंगे। ऐसे में अब युवाओं को सोचना है कि उन्हें सरकारी के चक्कर में पड़ना है या फिर खुद को 33 ट्रिलियन डॉलर में शामिल करना है। पूरा बाजार खुला है। ऐसे में अपने लिए स्कोप को समझो और यूचर को तैयार करो। स्टेट कैपीटल रीजन प्रदेश को नई पहचान दिलाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार ने तय किया है कि अब राज्य में आईटी को प्रमोट किया जाएगा।
Updated on:
02 Mar 2025 12:52 pm
Published on:
02 Mar 2025 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
