10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: बुलडोजर का डर दिखाकर निगम की टीम वसूल रही पेनल्टी, अब तक 19 हजार से अधिक वसूला…

CG News: नगर निगम भिलाई की राजस्व व तोडफोड़ विभाग की टीम बुधवार को चंद्रा-मौर्या चौक से पावर हाउस की ओर राष्ट्रीय राज मार्ग से लगे सर्विस रोड में कार्रवाई करने पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification
bharatpur news

भरतपुर में नगर निगम का अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

CG News: नगर निगम भिलाई की राजस्व व तोडफोड़ विभाग की टीम बुधवार को चंद्रा-मौर्या चौक से पावर हाउस की ओर राष्ट्रीय राज मार्ग से लगे सर्विस रोड में कार्रवाई करने पहुंची। यहां के दुकानों के सामने लगे बोर्ड, स्ट्रक्चर पर निगम की टीम ने जेसीबी को ले जाकर लगाया। इससे दुकानदार डर गए, तब बिना कार्रवाई किए अर्थदण्ड वसूल कर आगे बढ़ गई। सड़कों व उसके किनारे लगे छोटे दुकानदारों को भी टीम ने नजर अंदाज किया। यहां लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने की कार्रवाई की गई।

निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडेय के निर्देश पर बुधवार को जोन 2 का राजस्व, स्वास्थ अमला व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई शुरू की। आयुक्त की मंशा है कि सड़कों पर लगे सांकेतिक बोर्ड और दूसरे कब्जे को हटाया जाए। इसके साथ-साथ जिन्होंने यह बोर्ड लगाया है, उसके खिलाफ अर्थदण्ड की कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़े: सेल एम्पलाइज को-ऑपरेटिव में 200 करोड़ का घपला, इस तरह मामले का हुआ खुलासा, जांच के आदेश

खुद आयुक्त ले सकते हैं जायजा

नगर निगम, भिलाई के आयुक्त उस स्थल का जायजा खुद ले सकते हैं, जहां पर कार्रवाई करके निगम की टीम बुधवार को लौटी है। इससे साफ हो जाएगा कि कितने कब्जे, सांकेतिक बोर्ड और दुकानों के चौखट, सीढिय़ों, ठेले को हटाने का काम किया गया है। सड़क को कब्जे से मुक्त किया जाना था, वह कब्जा मुक्त हो चुका है या केवल खानापूर्ति करने टीम पहुंची थी।

कार्रवाई के दौरान 19,500 वसूले

निगम की टीम ने इस दौरान 19,500 रुपए वसूल किया। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे, जोन स्वास्थ अधिकारी अनिल मिश्रा, सब इंस्पेक्टर संतोष श्रीवास्तव, तोड़-फोड़ प्रभारी हरिओम गुप्ता, हरि ताम्रकार, मदन मोहन तिवारी, अंजनी सिंह, समीर अहमद, मंगल कुर्रे, राजेंद्र सिंह मौजूद थे।