27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पत्नी कर रही थी विवाद तो पति ने दौड़ा दी कार, खुद भी कार के साथ दौड़ने लगी

CG News: बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हो गया और चिल्लाने लगे। इस बीच पत्नी कार से उतर गई, मामले में अब तक थाना में शिकायत नहीं हुई है..

2 min read
Google source verification
CG News, Bhilai news

CG news: मायके रह रही पत्नी ने सोमवार शाम को पति को फोनकर सेक्टर-4 क्रास स्ट्रीट डाक घर के पास बुलााया। जहां पति कार लेकर पहुंचा देखा तो वह अपने दादी के साथ खड़ी थी। फिर वह दोनों को अपनी कार में बैठा लिया। बातचीत के दौरान दोनों में विवाद हो गया और चिल्लाने लगे। इस बीच पत्नी कार से उतर गई। आस पास की भीड़ देख पति कार लेकर जाने लगा। कार जाती देख उसकी पत्नी ने दौड़ लगा दी। हांलाकि मामले में अब तक थाना में शिकायत नहीं हुई है।

CG news: भिलाई नगर भट्ठी थाना टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना सोमवार शाम 6.30 से 7 बजे के बीच की है। सेक्टर-5 मायके में रहने वाले प्रियंका सिंह और सेक्टर-4 निवासी पति रजत सिंह के बीच विवाद चल रहा है। दोनों के विवाद को लेकर 1 फरवरी 2024 को प्रियंका के भाई और चाचा ने तलवार से रजत सिंह पर प्राणघातक हमला कर दिया था।

इस मामले में पुलिस ने धारा 307, 324, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया था। मामला कोर्ट में अंडर ट्रायल है। इस बीच महिला ने अपने पति के खिलाफ भिलाई नगर थाना और महिला थाना में शिकायतें की, लेकिन जांच में सभी अप्रमाणित रहा।

यह भी पढ़ें: CG News: बेवफा निकली पत्नी: जेल में था तो चुपके से की शादी, फिर प्रेमी से करा दी पति की हत्या

CG news: जानिए मंगलवार को क्या हुआ

उक्त मामले में मंगलवार को पति रजत सिंह की कोर्ट में गवही थी। इसी संबंध में चर्चा करने के लिए पत्नी प्रियंका सिंह ने पति रजत सिंह को सेक्टर-4 क्रास स्ट्रीट डाक घर के पास कुछ चर्चा करने के लिए बुलाया था। शाम करीब 6.30 बजे रजत कार से पहुंचा। जहां प्रियंका अपनी दादी उर्मिला सिंह के साथ खड़ी थी। रजत जब पहुंचा तो दोनों को कार में पीछे दीदी और सामने कार चालक के साइड वाली सीट पर प्रियंका बैठी।

दोनों के बीच बातचीक शुरु हुई। दोनों फिर विवाद कर लिया। आस पास के लोग आवाज सूनकर बाहर निकले। इधर प्रियंका भी कार से गुस्से में बाहर उतर गई। भीड़ इकट देखकर रजत डर गया और कार को लेकर निकलने लगा। तब तक प्रियंका कार का गेट नहीं बंद करी थी। खुला गेट में कार की बाड़ी को पकड़ कर दौड़ाने लगी।

रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं पहुंची प्रियंका

टीआई ने बताया कि मामले में अस्पताल से मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट नार्मल है। घटना सोमवार की है, लेकिन प्रियंका ने अभी तक इस मामले को लेकर शिकायत नहीं की। जब पुलिस मौके पर उससे पूछताछ करने पहुंची। पुलिस को बताना तो दूर मीडिया के सामने ज्यादा वर्णन किया। फिलहाल मामले में शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी।