
Bhilai Rape News: भिलाई के धमधा पुलिस ने नाबालिग लड़की को मध्य प्रदेश के सिहोर से बरामद किया। उसके साथ बलात्कार करने वाले आरोपी आकाश सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर दुर्ग लाई। आरोपी के खिलाफ धारा 366(क), 493, 376(2), 6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
धमधा टीआई पिलादाऊ चंद्रा ने बताया कि खंडवा निवासी आरोपी आकाश सूर्यवंशी ने सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिग को अपने प्रेम जाल में फंसाया। 24 नवंबर 2022 को उससे मिलने आया। धमधा बस स्टैंड पर दोनों की मुलाकात हुई। इसके बाद वापस चला गया, लेकिन उससे मोबाइल पर बातचीत शुरु कर दिया।
CG Rape Case: 2 जून 2024 को उसे फोन कर बोला उसका एक्सीडेंट हो गया है। सिहोर की अस्पताल में भर्ती है। उसे मिलने के लिए बुलाया। 12 जून 2024 को घर में बिना बताए नाबालिग निकल गई। 13 जून को वह राना उदय अस्पताल सिहोर पहुंची। 20 जून को आरोपी ने उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा दिया और खंडवा ले गया। जहां उसके नाबालिग जानते हुए उसकी मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। परिजनों की शिकायत पर टीम मध्य प्रदेश रवाना हुई। उसे सिहोर से गिरफ्तार कर लाई।
Published on:
18 Jul 2024 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
