
CG Ration Card: भिलाई नगर निगम में खाद्य विभाग से पहुंचे करीब 60 हजार से अधिक राशन कार्ड का वितरण नहीं किया जा रहा है। निगम के जोन आयुक्तों ने राशन कार्ड वितरण के लिए राशन दुकानों में कुछ कर्मियों की ड्यूटी लगाई लेकिन फिर उन्हें वहां से हटा दिया है। निगम के अधिकारी इन कार्डों को अब पार्षदों के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने पर विचार कर रह हैं। वहीं (Ration Card ) पार्षदों का कहना है कि निगम लिस्ट ही नहीं दे पा रहा है, तब राशन कार्ड कहां से देगा। ऐसे में आम लोग राशन कार्ड के लिए परेशान हो रहे हैं।
CG Ration Card: शासन के निर्देश पर नवीन राशनकार्ड नई सरकार के मापदण्डों अनुसार खाद्य विभाग दुर्ग ने समस्त राशनकार्ड का पीडीएफ बनाकर राशन कार्ड के साथ निगम, भिलाई को उनके वार्डों के मुताबिक दिया है। इसके बाद भी लोग राशनकार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं। इससे निगम की ओर से बरती जा रही सुस्ती सामने नजर आ रही है।
Ration Card Update: खाद्य विभाग ने नगर निगम भिलाई को अब तक 1.5 लाख से अधिक राशन कार्ड का पीडीएफ जारी किया है। निगम के जोन से राशन कार्ड वितरण की व्यवस्था की गई। राशन दुकानों में राशन कार्ड दिया गया। वहां पहले निगम के कर्मचारी राशन कार्ड वितरण कर रहे थे लेकिन काफी कार्ड बच गया है।
Bhilai News: निगम क्षेत्र के राशन दुकानों और जोन दफ्तरों में करीब 60 हजार से अधिक राशन कार्ड धूल खा रहे हैं। इसे बांटने के लिए अब विकल्प तलाशने में निगम के अधिकारी जुट गए हैं। जिसको जरूरत है, वह निगम दफ्तर के चक्कर लगा रहा है। इसके बाद भी राशन कार्ड नहीं मिल रहा है। वहीं ढेर सारे राशन कार्ड बन गए हैं, लेकिन उसे कोई लेने नहीं आ रहा है।
नगर निगम भिलाई पुराने राशन कार्ड से राशन बांट रहा है। ऐसे में नए राशन कार्ड की जरूरत किसी को पड़ नहीं रही है। इसी तरह से एपीएल राशन कार्ड भी बनकर आ गया है, लेकिन अधिकतर लोग एपीएल राशन कार्ड लेने आते नहीं है। इस वजह से वह भी रखा हुआ है।
पार्षद, हरिओम तिवारी ने कहा कि जिस क्षेत्र का राशन कार्ड है, उस क्षेत्र के पार्षदों को दे दिया जाए। वे हितग्राहियों को वितरण कर देंगे। आखिर लोग पार्षद के पास ही आते हैं। निगम से राशन कार्ड अब तक नहीं दिया गया है।
प्रभारी अधिकारी, अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि राशन कार्ड बनकर तैयार हो गया है। वितरण के लिए सरकारी राशन दुकानों में रखा गया है। पुराने राशन कार्ड से राशन मिल रहा है। इस वजह से लोग नए राशन कार्ड को लेने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। अब निगम पार्षदों का सहयोग लेगी।
Published on:
15 Oct 2024 01:20 pm
बड़ी खबरें
View Allभिलाई
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
