10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Suspended News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! 3 प्रधान पाठक और एक उपअभियंता को किया निलंबित, जानें मामला

Bhilai News: छत्तीसगढ़ में हाल ही में नगरीय निकाय चुनाव संपन्न हुए। निकाय चुनाव में ड्यूटी में लापरवाही बरतने वालों पर कलेक्टर ने बड़ा एक्शन लेते हुए निलंबित कर दिया...

less than 1 minute read
Google source verification
CG Suspended News: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई! 3 प्रधान पाठक और एक उपअभियंता को किया निलंबित, जानें मामला

CG Suspended News: नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान लापरवाही तीन प्रधान पाठकों और एक उपअभियंता को भारी पड़ गया। तीनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एक प्रधान पाठक शराब पीकर मतदान सामग्री जमा कराने पहुंचा था।

शासकीय प्राथमिक शाला अंजोरा ख के प्रधान पाठक अशोक कुमार नेताम की ड्यूटी नगर निगम चुनाव में दुर्ग में पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी। मतदान के बाद दल सामग्री वापसी के लिए भारती कालेज पहुंचा तो प्रधान पाठक अशोक कुमार शराब पीकर आया था। उन्हें निलंबित कर दिया गया है। उन्हें बीईओ ऑफिस अटैच किया गया है।

यह भी पढ़े: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बदली किस्मत! गुपचुप बेचने वाले से लेकर ये प्रत्याशी बने सरपंच, अब करेंगे अपने गांव की सेवा

इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला अकोला धमधा के प्रधान पाठक लीलाराम साहू की भी नगर निगम दुर्ग में दल क्रमांक 203 में ड्यूटी लगाई गई थी। वेे ड्यूटी में उपस्थित ही नहीं हुए। इसी तरह शासकीय प्राथमिक शाला बेलौदी दुर्ग के प्रधान पाठक भुवनेश्वर प्रसाद गर्ग की नगर पालिका अहिवारा में व ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग दुर्ग के उप अभियंता खूबचंद आडिल की ड्यूटी नगर पालिका कुहारी में लगाई गई थी। दोनों की ओर से भी ड्यूटी में लापरवाही बरती गई। इस पर इन्हें भी कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

निकाय चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कार्रवाई

दुर्ग कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगरीय निकाय चुनाव में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले तीन प्रधान पाठकों और एक उपअभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।